कतर की राजधानी दोहा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आखिरकार युद्धविराम (Ceasefire) पर सहमति बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के रिहायशी इलाकों में हवाई हमले किए थे, जिनमें कई नागरिक हताहत हुए। कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते को पाकिस्तानी अवाम ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि अब क्षेत्र में शांति और स्थिरता लौटेगी।