पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी चेतावनी, शांति टूटी तो युद्ध तय

Published : Nov 07, 2025, 11:58 PM IST
pakistan afghanistan peace talks

सार

Pakistan Warning Afghanistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता असफल हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि सीमा पर मौजूदा सीजफायर तब तक ही लागू रहेगा जब तक अफगान पक्ष कोई हमला नहीं करता। 

Pakistan-Afghanista Dispute: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि अफगानिस्तान के साथ इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता असफल हो गई है। उन्होंने बताया कि अगर अफग़ानिस्तान की तरफ से कोई हमला नहीं होगा, तो ही सीमा पर मौजूदा सीजफायर लागू रहेगा। आसिफ ने GEO न्यूज को बताया, 'अगर बातचीत विफल हुई, तो हमारी मजबूरी में हम तालिबान के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे। स्थिति और बिगड़ सकती है और हमारे पास विकल्प मौजूद हैं। जैसा हम पर हमला हुआ, वैसा ही जवाब देने का हक़ हमें रहेगा।'

पाकिस्तान-अफगान सीमा पर हिंसा और बढ़ते तनाव

इस बातचीत के अगले ही दिन ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हुए। यह हिंसा पिछले महीने से चल रहे तनाव का हिस्सा है, जो मुख्य रूप से टीटीपी (Tehreek-e-Taliban Pakistan) के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई से शुरू हुआ था। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान में TTP के कैंप पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं। वहीं अफ़ग़ान पक्ष TTP को सिर्फ 'पाकिस्तानी शरणार्थी' बताने की कोशिश कर रहा है। आसिफ ने कहा, 'कैसे शरणार्थी भारी हथियार लेकर पहाड़ों के रास्ते चुपके से आ सकते हैं? यह साबित करता है कि अफगान सरकार पूरी तरह गंभीर नहीं है।'

इस्तांबुल वार्ता और टकराव की आशंका

इससे पहले, शांति वार्ता का तीसरा राउंड इस्तांबुल में आयोजित हुआ। पहले दो दौर की बैठकें दोहा और इस्तांबुल में हुई थीं, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर पहुंच नहीं पाया गया। वार्ता का मुख्य मुद्दा था कि अफ़ग़ान सरकार टीटीपी के खिलाफ ठोस कदम उठाए। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते, जब तक तालिबान सीमा पर हमलों को रोकने में सक्रिय कदम नहीं उठाता।

डूरंड लाइन का ऐतिहासिक विवाद

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा विवाद का हिस्सा डूरंड लाइन है, जिसे ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत और अफगानिस्तान के बीच निर्धारित किया था। यह सीमा पारंपरिक पश्तून क्षेत्रों को दो हिस्सों में बांटती है और न तो अफगानिस्तान और न ही पाकिस्तान के पश्तून इसे कभी मान्यता दी है। इस ऐतिहासिक और राजनीतिक जटिलता के कारण दोनों देशों के बीच बार-बार तनाव की स्थितियां बनती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें- अफगान-पाकिस्तान सीमा पर फिर गोलीबारी, इस्तांबुल वार्ता के बीच बढ़ा तनाव

इसे भी पढ़ें- अब तख्तापलट पक्का! पाकिस्तान का सबसे पावरफुल इंसान बनने जा रहा आसिम मुनीर

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रंप की नई NSS: आखिर भारत क्यों बन गया US की सबसे बड़ी जरूरत? चीन का डर या फिर कोई और गेम!
पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह