अफगानिस्तान में घुसकर पाकिस्तान ने बिछा दीं 46 लाशें, तालिबान का खतरनाक चैलेंज

तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के हवाई हमले में एक ही परिवार के 18 लोग मारे गए।

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में 46 लोग मारे गए हैं। पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुए इस हमले में मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, ऐसा तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया। तालिबान रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस हमले को क्रूर बताते हुए इसकी निंदा की है।

पाकिस्तान ने बरमल ज़िले में चार जगहों पर हमला किया। तीन घरों पर बमबारी की गई। एक घर में मौजूद 18 लोग मारे गए। तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि एक दूसरे घर में तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं। तालिबान ने कहा कि अपने क्षेत्र और संप्रभुता की रक्षा करना उनका अधिकार है और पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब ज़रूर दिया जाएगा।

Latest Videos

2021 में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस्लामाबाद का आरोप है कि काबुल, पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को पनाह दे रहा है। हालाँकि, तालिबान ने इस आरोप से इनकार किया है। मार्च में पाकिस्तान द्वारा किए गए इसी तरह के हवाई हमले में आठ नागरिकों के मारे जाने की खबरें आई थीं। पाकिस्तान तालिबान (तेहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान - टीटीपी) ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले किए हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में एक चेक पोस्ट पर हुए आतंकवादी हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली थी। इसके बाद ही पाकिस्तान ने हवाई हमला किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025