तालिबान की मार से डरा पाकिस्तान, कतर-सऊदी के बाद जंग रुकवाने इस देश से लगाई गुहार

Published : Oct 16, 2025, 06:55 PM IST
Taliban vs Pakistan

सार

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में फिलहाल सीजफायर लागू है, बावजूद इसके तालिबान के डर से पाकिस्तान घबराया हुआ है। ये बात पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान में साफ झलकती है, जिसमें वो युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप से आगे आने की अपील कर रहे हैं। 

Pakistan-Taliban Conflicts: अफगान तालिबान और पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से काफी तनातनी चल रही है। तालिबान ने जहां पाकिस्तान के 54 सैनिकों को मारने का दावा किया, तो वहीं पाकिस्तान ने भी काबुल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों पर हवाई हमले कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया। इसी बीच कतर और सऊदी अरब के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर लागू हुआ है। हालांकि, इस युद्ध विराम के बाद भी पाकिस्तान को तालिबान की ओर से हमले का डर है।

तालिबान के डर से अब किसकी शरण में पहुंचा पाकिस्तान?

तालिबान के हमलों का खौफ पाकिस्तान पर इस कदर हावी है कि अब वो इस युद्ध को स्थायी तौर पर रुकवाने के लिए अमेरिका की शरण में पहुंच गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस जंग को रुकवाने के लित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बीच में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें : "देशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता.." ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर भारत ने दिया जवाब

ट्रंप ही रुकवा सकते हैं ये युद्ध

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा- वैसे, तो अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति युद्ध कराने के लिए जिम्मेदार रहे हैं, लेकिन ट्रंप इकलौते प्रेसिडेंट हैं, जिन्होंने कई जंग रुकवाई हैं। हाल ही में उन्होंने इजराइल-हमास के बीच शांति समझौता करवाया है। ऐसे में वो पाकिस्तान और तालिबान के बीच भी हस्तक्षेप कर युद्ध रुकवाने में मदद कर सकते हैं। ट्रंप ने मिस्र में हुई गाजा समिट में के दौरान कहा था कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच जंग चल रही है। अब मैं एक और युद्ध रुकवाने का काम करूंगा।

भारत के उकसावे पर पाकिस्तान से लड़ रहे तालिबानी

पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि तालिबान भारत के उकसावे पर पाकिस्तान से प्रॉक्सी वॉर कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात में संदेह कि ये सीजफायर आगे बढ़ेगा, क्योंकि क्योंकि तालिबान भारत के कहने पर काम कर रहा है। तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी हाल ही में भारत के एक हफ्ते के दौरे से काबुल लौटे हैं। ऐसे में अब अफगानिस्तान आगे क्या एक्शन लेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

ये भी देखें : हमास नहीं माना तो अबकी मटियामेट कर देगा इजराइल, किसने दी गाजा को बड़ी चेतावनी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?
अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर टशन, भयानक फायरिंग में 4 नागरिक की मौत