
Pakistan Defence Mnister Khawaja Asif: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर ड़ रहा है। उनका यह बयान तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। आसिफ ने दावा किया कि अफगानिस्तान में कई फैसलों के पीछे नई दिल्ली का हाथ है और अफगान जमीन का इस्तेमाल भारत की ओर से पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
Geo News के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अभी काबुल दिल्ली के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है। उन्होंने अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के हाल ही में भारत के छह दिन के दौरे का भी जिक्र किया। इस पर तंज कसते हुए उन्होंने पूछा कि उनके दौरे के पीछे कौन सा छुपा एजेंडा हो सकता है। आसिफ ने कहा कि तालिबान के कुछ कदम सीधे भारत के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहता रहा है, लेकिन कुछ ताकतें दोनों देशों के रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: "देशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता.." ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर भारत ने दिया जवाब
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले हफ्ते से तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मौजूद टीटीपी गुट पर हवाई हमले किए थे। इसके बाद अफगान तालिबान ने भी जवाबी हमला किया। तालिबान के सैनिकों ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। बाद में कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता में युद्धविराम हुआ, लेकिन तनातनी अभी भी खत्म नहीं हुई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।