Pakistan Army Chief: आसिम मुनीर को सऊदी अरब ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, क्या हैं इसके मायने

Published : Dec 22, 2025, 04:15 PM ISTUpdated : Dec 22, 2025, 04:27 PM IST
asim munir saudi highest honor

सार

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को द्विपक्षीय सहयोग और संबंध मजबूत करने में योगदान के लिए किंग अब्दुल अजीज मेडल से सम्मानित किया। यह पाकिस्तान-सऊदी के बेहतर होते रिश्तों का संकेत है।

रियाद। सऊदी अरब की सरकार ने पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) असीम मुनीर को अपने सर्वोच्च सम्मान किंग अब्दुल अजीज मेडल से नवाजा है। सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने रियाद में मुनीर को यह सम्मान दिया है। खालिद बिन सलमान ने X पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को हमारे सहयोग को बढ़ाने और सऊदी-पाकिस्तानी संबंधों को आगे बढ़ाने में उनके खास प्रयासों के लिए किंग अब्दुलअजीज मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास से सम्मानित किया।

पाकिस्तान-अरब के बीच बेहतर होते संबंध

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना कहीं न कहीं दोनों देशों के बीच सुधरते संबंधों की ओर इशारा करता है। बता दें कि दोनों देशों में इस साल एक-दूसरे की सुरक्षा का वादा करने वाला एक समझौता भी हुआ है।

सऊदी अरब-पाकिस्तान के बीच क्या समझौता?

सितंबर 2025 में पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच एक महत्वूपर्ण समझौता हुआ है। नाटो देशों की तर्ज पर हुए इस समझौते के तहत पाकिस्तान या सऊदी अरब पर अगर कोई बाहरी हमला होता है तो इसे दोनों पर हुआ अटैक माना जाएगा। यानी दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे की रक्षा के लिए तैयार रहेंगी। इस समझौते के तीन महीने बाद ही सऊदी अरब ने आसिम मुनीर को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ये इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में दोनों देशों के बीच डिफेंस सेक्टर में और अधिक तालमेल देखने को मिल सकता है।

प्रिंस खालिद-आसिम मुनीर के बीच किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

इसी बीच, पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि असीम मुनीर ने सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान के साथ रीजनल सिक्योरिटी, डिफेंस और मिलिट्री को-ऑपरेशन, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और उभरते जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस को लेकर बातचीत की। चर्चा के दौरान दोनों ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को और बेहतर करने पर जोर दिया। वहीं, मुनीर ने सऊदी अरब से मिले सर्वोच्च सम्मान को प्राउड मोमेंट बताते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही इस अवॉर्ड को दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों का प्रतीक बताया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bangladesh: उस्मान हादी के बाद एक और हाई-प्रोफाइल नेता पर फायरिंग, बढ़ा तनाव
टैरिफ का झंझट खत्म! भारत-न्यूजीलैंड FTA से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट होगा आसान, जानिए क्यों खास ये डील