
Asim Munir Controversial Statement: पाकिस्तान के डिफेंस चीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से जंग में पाकिस्तान को 'अल्लाह से मदद' मिली थी। 10 दिसंबर को इस्लामाबाद में आयोजित नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस में मुनीर ने भारत के साथ मई में हुए चार दिन के सैन्य संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान पाकिस्तानी सेना ने खुदा से मिली मदद को महसूस किया।
पहली बार नहीं जब असीम मुनीर ने इस तरह का कोई बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की तुलना 1400 साल पहले पैगंबर द्वारा स्थापित राज्य से भी की। उन्होंने कहा कि दुनिया के 57 इस्लामिक देशों में पाकिस्तान को 'हरमैन शरीफैन (मक्का और मदीना)' की रक्षा का सम्मान मिला है।
7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ढांचे को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक जबरदस्त सैन्य तनाव रहा, जो 10 मई को सैन्य गतिविधियां रोकने की आपसी सहमति के साथ खत्म हुआ।
अपने भाषण में असीम मुनीर ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में घुसपैठ करने वाले आतंकियों में 70 फीसदी अफगान नागरिक हैं। मुनीर ने सवाल उठाया, 'क्या अफगानिस्तान हमारे पाकिस्तानी बच्चों का खून नहीं बहा रहा?' उन्होंने तालिबान से दो टूक कहा कि उसे तय करना होगा कि वह पाकिस्तान के साथ खड़ा है या TTP के साथ।
पाकिस्तान के रक्षा प्रमुख ने यह भी कहा कि किसी भी इस्लामिक देश में जिहाद का ऐलान केवल राज्य ही कर सकता है, कोई संगठन या व्यक्ति नहीं। उन्होंने कहा, 'राज्य की अनुमति और इच्छा के बिना कोई भी जिहाद का फतवा जारी नहीं कर सकता।'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।