
Bangladesh Violence Latest News: स्टूडेंट लीडर शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा की गई। दीपू चंद्र दास नाम के एक 27 साल के युवक को इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और बाद में उसकी लाश को नंगा कर जला दिया गया। इसी बीच अब खबर है कि गुस्साई भीड़ ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता बिलाल हुसैन के घर पर हमला बोला, जिसमें एक 7 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया गया।
डेली स्टार और ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह BNP नेता के लक्ष्मीपुर वाले घर में आग लगा दी गई। यह घटना शनिवार देर रात को उस वक्त हुई जब बीएनपी नेता का पूरा परिवार घर के अंदर था और प्रदर्शनकारियों ने बाहर से आग लगा दी। अखबार ने लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना के ऑफिसर-इन-चार्ज मोहम्मद वाहिद परवेज के हवाले से बताया कि इस घटना में बिलाल हुसैन की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर आग में जलकर मर गई।
वहीं, ढाका ट्रिब्यून ने लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के रजित कुमार के हवाले से बताया कि एक बच्चे की लाश मिली है, जबकि 3 लोगों को बुरी तरह जली हालत में बचाया गया है। बिलाला और उनकी दो दूसरी बेटियां 16 साल की सलमा अख्तर और 14 साल की सामिया अख्तर झुलस गई हैं। दोनों को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
बिलाल की मां ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि भीड़ ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बता दें कि इससे पहले कट्टरपंथी भीड़ ने बांग्लादेश के दो प्रमुख अखबारों डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान ज्यादातर स्टाफ ऑफिस के अंदर ही मौजूद था और भीड़ ने बाहर से आग लगा दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और प्रशासन ने समय रहते लोगों को बचा लिया था।
छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी को शनिवार दोपहर ढाका में दफनाया गया, जहां उसके नमाज-ए-जनाजा में भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी को 12 दिसंबर के दिन चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मारी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया। जहां 18 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। बाद में उसका शव अगले दिन ढाका लाया गया, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादी के अंतिम संस्कार के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने कहा, आप हमारे दिलों में हैं और जब तक यह देश रहेगा, आप सभी बांग्लादेशियों के दिलों में रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।