Pak आर्मी चीफ बाजवा का शांति पाठ, बोले- यह वक्त भारत पाकिस्तान के लिए अतीत भूलकर आगे बढ़ने का

Published : Mar 18, 2021, 10:15 PM IST
Pak आर्मी चीफ बाजवा का शांति पाठ, बोले- यह वक्त भारत पाकिस्तान के लिए अतीत भूलकर आगे बढ़ने का

सार

 पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने गुरुवार को कहा कि यह वक्त भारत और पाकिस्तान के लिए अतीत भूलकर आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति से दक्षिण और मध्य एशिया में विकास की संभावनाओं को खोलने में मदद मिलेगी। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने गुरुवार को कहा कि यह वक्त भारत और पाकिस्तान के लिए अतीत भूलकर आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति से दक्षिण और मध्य एशिया में विकास की संभावनाओं को खोलने में मदद मिलेगी। 

जनरल बाजवा इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विवादों की वजह से शांति और विकास की संभावनाएं हमेशा बंधक रही हैं। 

बाजवा ने अलापा कश्मीर राग
जहां एक ओर बाजवा ने शांति का उपदेश दिया। वहीं, दूसरी ओर वे कश्मीर राग अलापने से भी पीछे नहीं रहे। जनरल बाजवा ने कहा कि  हमारे पड़ोसी को कश्मीर में एक अनुकूल वातावरण बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर अहम मुद्दा है। यह समझना अहम है कि कश्मीर विवाद के समाधान के बिना इस क्षेत्र में शांति की कोई पहल सफल नहीं हो सकती। 
इमरान ने दिया था यही बयान
इससे पहले बुधवार को इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता में यही बयान दिया। इमरान ने कहा था कि उनके मुल्क के साथ शांति रखने पर भारत को आर्थिक लाभ मिलेगा। इतना ही उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी। 

इमरान ने कहा था कि भारत को पहला कदम उठाना होगा। वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। 

भारत ने दिया साफ संदेश
भारत ने पिछले महीने ही साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ आतंकवाद, हिंसा मुक्त माहौल में संबंधों की आकांक्षा करता है। भारत ने कहा था कि पाकिस्तान की यह जिम्मेदारी है कि वह आतंकवाद रहित मुक्त माहौल तैयार करे। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी