इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से भले ही राहत मिल गई हो, लेकिन पाकिस्तानी सेना अब उनके करीबियों को गिरफ्तार कर रही है।
इस्लामाबाद: सुप्रीम कोर्ट ने भले ही इमरान खान को राहत दे दी हो और उनकी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताकर सेना को जोर का झटका दिया हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं है। उसने अब दूसरे तरीके से इमरान खान से निपटने की योजना बनाई है। दरअसल, पाकिस्तान की फौज ने इमरान समर्थकों के खिलाफ थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा पाकिस्तानी फौज को इमरान खान के समर्थकों की परेड निकालते देखा जा सकता है।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार फखर यूसुफजई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी फौज इमरान खान के समर्थकों का परेड निकाल रही है। वीडियों में पीटीआई समर्थक पंजाब पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में वे जिस तरह से चल रहे हैं, उनसे देखकर लगता है कि उनकी जमकर पिटाई की गई है।
इमरान खान के करीबियों की किया जा रहा है गिरफ्तार
इमरान खान को भले रिहा कर दिया गया हो, लेकिन करीबी नेताओं को लगातार गिरफ्तार किया जा रहे है। इसी क्रम में इस्लामाबाद और लाहौरसे पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं डॉ शिरीन मजारी और डॉ यास्मीन राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी भी हुए गिरफ्तार
इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी को हिंसा भड़काने, शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसर्रत जमशेध चीमा, और मलेका बोखारी को हिरासत में लिया गया था।
100 से ज्यादा अधिकारी और उनकी पत्नियां गिरफ्तार
वहीं, पाकिस्तानी फौज के रिटायर्ड मेजर आदिल राजा ने अपने ट्वीट में दावा किया है, कि सेना की 408 खुफिया बटालियन ने कार्रवाई करते हुए अभी तक पाकिस्तानी सेना के 100 से ज्यादा अधिकारियों और उनकी पत्नियों को गिरफ्तार किया है, जो इमरान खान के समर्थक हैं। इन सभी लोगों के इमरान खान के समर्थक होने को लेकर जांच चल रही है।