
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने दे दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। उधर, पाकिस्तानी हुक्मरान लगातार मीटिंग्स कर रहे हैं। इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक आयोजित की गई। मीटिंग के बाद बयान जारी कर भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पाकिस्तान ने भारत पर बिना उकसावे के, अवैध युद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि 6/7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने समन्वित मिसाइल, वायु और ड्रोन हमले किए। ये हमले पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में किए गए जिनमें सियालकोट, शकरगढ़, मुरिदके, बहावलपुर (पंजाब) और कोटली व मुजफ्फराबाद (आज़ाद जम्मू-कश्मीर) शामिल हैं। पाकिस्तान के मुताबिक, इन हमलों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे कई निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए।
पाकिस्तानी बयान में कहा गया है कि भारत ने काल्पनिक आतंकवादी शिविरों की मौजूदगी का बहाना बनाकर इन हमलों को अंजाम दिया जबकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने 6 मई को इन इलाकों का दौरा कर लिया था और 7 मई को और दौरों की योजना थी। पाकिस्तान ने कहा कि भारत इस झूठ को उजागर होने से रोकना चाहता था इसलिए हमले किए।
NSC के बयान के अनुसार, पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं ने भारत की इस आक्रामकता का जवाब देते हुए अपने क्षेत्र की रक्षा की और पांच भारतीय लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को मार गिराया। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 (Article 51 of UN Charter) का हवाला देते हुए कहा कि वह आत्मरक्षा में किसी भी समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखता है। हालांकि, भारतीय एजेंसियों और फैक्ट चेक में पाकिस्तान के दावों की पोल खुल गई है। दावे झूठे साबित हुए हैं।
पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि भारत ने जानबूझकर नेलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (Neelum-Jhelum Hydropower Project) को निशाना बनाया जो अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन है। साथ ही खाड़ी देशों की वाणिज्यिक उड़ानों को भी खतरे में डाला गया।
बयान का समापन इस बात पर हुआ कि पाकिस्तान इज्ज़त और सम्मान के साथ शांति चाहता है लेकिन अपनी संप्रभुता या लोगों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।