Suicide bombing in mosque: पाकिस्तान में मस्जिद पर आत्मघाती हमला, घायलों में मौलाना के अलावा बच्चे भी

पाकिस्तान के आज़म वर्साक में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला (Suicide Bombing) हुआ। इसमें JUI-F के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम (Maulana Abdullah Nadeem) समेत कई लोग घायल हुए। जानें पूरी घटना।

 

Suicide bombing in mosque:पाकिस्तान के दक्षिण वज़ीरिस्तान (South Waziristan) के आज़म वर्साक (Azam Warsak) इलाके में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक भीषण आत्मघाती हमला (Suicide Bombing) हुआ। इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम (Maulana Abdullah Nadeem) सहित कई लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में घायल हुए चार लोगों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

 

Latest Videos

 

शुक्रवार की नमाज़ के दौरान पहुंचा मानव बम

स्थानीय पुलिस के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने नमाज़ के दौरान मस्जिद में घुसकर खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया, जिससे भारी तबाही मच गई। इस धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। जैसे ही धमाका हुआ, राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

पाकिस्तान में बढ़ रही आतंकवादी घटनाएं

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के कबायली इलाकों में उग्रवादी हमले (Militant Violence) लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दो हफ्तों में यह पाकिस्तान में दूसरी मस्जिद पर हमला है जिसने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। आतंकवादी संगठनों ने बार-बार धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है, जिससे पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी रणनीति की विफलता उजागर होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts