पबजी खेलने से मां ने मना किया तो 14 साल के लड़ने ने कर दी पूरे परिवार की हत्या

पाकिस्तान के पंजाब के लाहौर में 14 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब के लाहौर में 14 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ (PUBG) के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी। 

लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहनों के शव मिले थे। नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था। वह कातिल निकाला। लड़का पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) गेम खेलने का आदि है। उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है। 

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था। वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने और दिनभर पबजी खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांटती थी। घटना वाले दिन इस बात को लेकर उसने बेटे को डांटा था। रात में घर के सभी लोग सो गए तो लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिवार की रक्षा के लिए खरीदी थी पिस्तौल, उसी से हुई हत्या
पुलिस के अनुसार अगली सुबह लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों को हत्या की जानकारी थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई। नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था। संदिग्ध के खून में सने कपड़ों को बरामद कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाहौर में ऑनलाइन गेम से संबंधित यह इस तरह की चौथी वारदात है। साल 2020 में ऐसा पहला मामला सामने आने के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने लाखों किशोरों के जीवन, समय और भविष्य की रक्षा के लिए गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

 

ये भी पढ़ें

Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बलतिस्तान में जमीन कब्जा कर रही Pak Army, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News