
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब के लाहौर में 14 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ (PUBG) के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।
लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहनों के शव मिले थे। नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था। वह कातिल निकाला। लड़का पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) गेम खेलने का आदि है। उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है।
पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था। वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने और दिनभर पबजी खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांटती थी। घटना वाले दिन इस बात को लेकर उसने बेटे को डांटा था। रात में घर के सभी लोग सो गए तो लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
परिवार की रक्षा के लिए खरीदी थी पिस्तौल, उसी से हुई हत्या
पुलिस के अनुसार अगली सुबह लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों को हत्या की जानकारी थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई। नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था। संदिग्ध के खून में सने कपड़ों को बरामद कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाहौर में ऑनलाइन गेम से संबंधित यह इस तरह की चौथी वारदात है। साल 2020 में ऐसा पहला मामला सामने आने के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने लाखों किशोरों के जीवन, समय और भविष्य की रक्षा के लिए गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।