
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तुर्की में अफगानिस्तान को लेकर चल रहे क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाषण का सोमवार को बहिष्कार किया। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार कुरैशी ने कश्मीर में स्थिति को लेकर विरोध जताते हुए सिंह के भाषण का बहिष्कार किया।
भाषण शुरू होते ही चले गए बाहर
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि इस्तांबुल में ‘हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रोसेस’ के 8वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में जैसे ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने भाषण देना शुरू किया, कुरैशी अपनी सीट से खड़े हो गए और हॉल से बाहर निकल गए।
पाक ने साधी चुप्पी
अखबार में बताया गया कि कुरैशी ने तुर्की में मीडिया से कहा कि उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर विरोध जताने के लिए भारतीय मंत्री के भाषण का बहिष्कार किया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कुरैशी के बहिष्कार पर कोई टिप्पणी नहीं की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।