हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान की नापाक करतूत, सम्मेलन में मंत्री वीके सिंह का किया बहिष्कार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाषण का सोमवार को बहिष्कार किया। बताया जा रहा कि कुरैशी ने कश्मीर में स्थिति को लेकर विरोध जताते हुए सिंह के भाषण का बहिष्कार किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 5:01 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तुर्की में अफगानिस्तान को लेकर चल रहे क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाषण का सोमवार को बहिष्कार किया। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार कुरैशी ने कश्मीर में स्थिति को लेकर विरोध जताते हुए सिंह के भाषण का बहिष्कार किया।

भाषण शुरू होते ही चले गए बाहर 

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि इस्तांबुल में ‘हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रोसेस’ के 8वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में जैसे ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने भाषण देना शुरू किया, कुरैशी अपनी सीट से खड़े हो गए और हॉल से बाहर निकल गए।

पाक ने साधी चुप्पी 

अखबार में बताया गया कि कुरैशी ने तुर्की में मीडिया से कहा कि उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर विरोध जताने के लिए भारतीय मंत्री के भाषण का बहिष्कार किया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कुरैशी के बहिष्कार पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Share this article
click me!