
Pakistan Debt: भारत से जंग के हालत के बीच पाकिस्तान एक बार फिर कर्ज मांगने पहुंच गया है। एक तरफ उसे IMF से एक और बेलआउट पैकेज की उम्मीद है तो दूसरी तरफ वह अपने सहयोगियों के पास हाथ फैला रहा है। पाकिस्तानी इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की ओर से कहा गया कि दुश्मन ने काफी नुकसान पहुंचाया है। पड़ोसी IMF से लेकर चीन, सऊदी, UAE तक हर दरवाजे पर झोली फैला चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान पर कितना कर्ज है, वह किस देश से कितना उधार लेकर बैठा है? आइए जानते हैं रोम-रोम कर्ज में डूबे पाक के हालात...
जून 2024 में पाकिस्तानी सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मुल्क पर कुल 256 बिलियन डॉलर (करीब 21.6 लाख करोड़ रुपए) का कर्ज है, जो उसकी GDP का 67% है। पाकिस्तान पर 7.3 लाख करोड़ का विदेशी कर्ज (दूसरे देशों, इंटरनेशनल बैंकों या IMF) और 14.3 लाख करोड़ का घरेलू कर्ज है। इस हिसाब से पाकिस्तान में पैदा होते ही किसी बच्चे पर 86.5 हजार रुपए का कर्ज लद जाता है।
स्टैटिस्टिक टाइम्स के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के पास विदेशी मुद्रा भंडार के तौर पर सिर्फ 1.3 लाख करोड़ रुपए ही है। विदेशी कर्ज डॉलर में होता है। इसे चुकाने के लिए फॉरेन करेंसी (डॉलर) की जरूरत होगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।