पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ। पाकिस्तान के हुक्मरान जम्मू कश्मीर को लेकर राग अलापना कभी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए को बहाल करने के लिए एक मुद्दे पर कायम है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा लिए गए आर्टिकल 370 और 35ए के हटाने के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने वायरल वीडियो में कहा कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस कश्मीर में चुनाव जीतते हैं तो ये पॉसिबल हो सकता है कि वहां 70 और 35ए वापस आ जाए। अगर ऐसा होता है तो हमारे लिए भी काफी अच्छा रहेगा। क्योंकि हम भी बीते 5 सालों से यही चाहते हैं। पीएम मोदी के तरफ से कश्मीरियों को दिया गया जख्म भी भर जाएगा।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 की बहाली मुद्दा
बता दें कि जम्मू कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने की कसम खाई है। उन्होंने घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली को प्रमुखता से शामिल किया गया है। वहीं कांग्रेस इस पर पूरी तरह से चुप है और उसने अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र तक नहीं किया है। हालांकि, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
ये भी पढ़ें: 'अब टॉयलेट जाने से भी डरेंगे हिजबुल्लाह के आतंकवादी', जानें क्यों बोले IDF चीफ?