रमजान आते ही खाने की कीमतों में लगी आग, पाकिस्तान में प्याज 300 तो पत्ता गोभी 150 रुपये हो गई किलो

इस वक्त पाकिस्तान में प्याज की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 300 रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, कुछ खुदरा विक्रेता 250 रुपये किलो भी प्याज बेच रहे हैं।

पाकिस्तान। पाकिस्तान में बीते काफी महीनों से आर्थिक तंगी चल रही है। इसकी वजह से वहां के लोगों को जीवनयापन कठिन हो गया है। पड़ोसी मुल्क में बुनियादी जरूरी चीजों का दाम भी आसमान छू रहा है।इसी बीच रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले ही देश में खाने की चीजों की कीमत आसमान छूने लगे हैं। रमजान के महीने की शुरुआत के पहले ही खाद्य पदार्थों में 31.5 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। वहीं कुछ सामानों में ये बढ़ोतरी 60 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

इस वक्त पाकिस्तान में प्याज की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 300 रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, कुछ खुदरा विक्रेता 250 रुपये किलो भी प्याज बेच रहे हैं। वहीं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई है। रमज़ान में एक किलो आलू की कीमत 50 रुपये से 80 रुपये हो चुकी है। पत्ता गोभी 80-100 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है और हरी मिर्च 200 रुपये की तुलना में 320 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है।

Latest Videos

पाकिस्तान में फलों की कीमत भी दोगुनी

इसी तरह शिमला मिर्च की कीमत दोगुनी होकर 400 रुपये प्रति किलो हो गई है। हालांकि, पालक की कीमत 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई है। सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा विभिन्न फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। छोटे आकार के केले की कीमत 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति दर्जन हो गई है। हाई क्वालिटी वाले बड़े केले 200 रुपये प्रति दर्जन पर बेचे जा रहे हैं, जबकि पहले इनकी दर 120-150 रुपये थी। हरा सेब 200-250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि इसकी पिछली कीमत 150 रुपये थी। लाल सुनहरे सेब की कीमत अब 350-400 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पहले इसकी कीमत 300 रुपये थी। रमजान के एक और पसंदीदा खरबूजे की दरें 100-120 रुपये के मुकाबले बढ़कर 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बनें आसिफ अली ज़रदारी, पूर्व पीएम बेनज़ीर भुट्टो के पति हैं ज़रदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts