चीन के साथ समझौते पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों की क्या जरूरत

Published : Mar 09, 2024, 01:51 PM IST
former maldives president

सार

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन से किए गए समझौते पर सलाह देते हुए कहा है कि सरकारें बंदूकों से नहीं चलती हैं। उन्होंने भारतीयों से माफी मांगते हुए ये भी अपील की है वे पुरानी बातें भुलाकर पर्यटन का आनंद लेने फिर से आएं। 

मालदीव्स। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने देश के चीन के साथ किए गए समझौते को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि ये रक्षा समझौता जैसा तो नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को सलाह देते हुए ये भी कहा है कि राष्ट्रपति को ये समझना चाहिए कि सरकारें बंदूकों से नहीं चलती हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ हुए मालदीव के विवाद को भी जल्द सुलझाने पर जोर दिया है।  

मालदीव को चीन की सेना हथियार और ट्रेनिंग देगी
मालदीव के साथ चीन ने हाल ही एक समझौता किया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने समझौते में तय किया है कि चीन की ओर से उन्हें हाइटेक हथियार महैय्या कराए जाएंगे। इसके साथ ही चीन की सेना मालदीव के सैनिकों को प्रशिक्षण भी देगी। खास बात ये है कि मुइज्जू सरकर देश की सैन्य शक्ति का विस्तार करने के साथ उसे बढ़ाना चाहती है।

पढ़ें मालदीव: मुइज्जू सरकार की गलतियों के चलते पूर्व राष्ट्रपति ने भारत से मांगी माफी, लगाई ये गुहार

पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने समझौते पर जताया अफसोस
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने मुइज्जू सरकार की ओर से चीन के साथ किए गए समझौते पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि ये कोई रक्षा समझौता जैसा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार चीन से आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां खरीदना चाह रही है। उन्होंने कहा कि ये अफसोस की बात है कि सरकार को ऐसा लगता है कि इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मुइज्जू को ये पता होना चाहिए कि सरकारें बंदूकों से नहीं चलती हैं।

पूर्व राष्ट्रपति ने संबंध सुधारने की अपील की
पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुज्जू ऐसी तीखी बातचीत कृपया बंद करें। उन्होंने राष्ट्रपति की भारत को लेकर की गई बातों को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने भारत और मालदीव्स के बीच संबंध सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी विवाद है उसे जल्द सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीयों से माफी मांगते हुए मालदीव आने की अपील भी की। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह