खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा वीडियो आया सामने, देखें कैसे उतारा गया मौत के घाट

2020 में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए निज्जर की 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

sourav kumar | Published : Mar 9, 2024 6:55 AM IST / Updated: Mar 09 2024, 12:46 PM IST

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के नौ महीने बाद घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है। 2020 में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए निज्जर की 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। CBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो फुटेज डॉक्यूमेंट्री फिल्म द फिफ्थ एस्टेट से हासिल किया गया है।इस डॉक्यूमेंट्री को CBC नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है।

 

 

CBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फुटेज को एक से अधिक स्रोतों द्वारा सत्यापित किया गया है। वीडियो में निज्जर को अपने ग्रे डॉज राम पिकअप ट्रक में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हुए दिखाया गया है, जबकि बगल की सड़क पर एक सफेद सेडान गाड़ी चल रही है। जैसे ही वह बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, कार निज्जर के सामने आ जाती है और उसके ट्रक को रोक देती है। फिर दो लोग ट्रक की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर सिल्वर टोयोटा कैमरी में घटनास्थल से भाग जाते हैं।

निज्जर मर्डर के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कहानी 

प्रत्यक्षदर्शियों में से एक भूपिंदर सिंह सिद्धू ने द फिफ्थ एस्टेट को बताया कि उन्होंने हमले के वक्त दो लोगों को भागते हुए देखा था। इसके बाद हम उस ओर भागने लगे, जिधर से आवाज आ रही थी। उसने अपने दोस्त मलकीत सिंह से कहा कि वो पैदल ही हथियारबंद लोगों का पीछा करे क्योंकि वह निज्जर की मदद करने की कोशिश कर रहा था। सिद्धू ने द फिफ्थ एस्टेट को आगे बताया कि उसने निज्जर की छाती को दबाने की कोशिश की और उसे हिलाकर देखा कि क्या वह सांस ले रहा है। उन्होंने कहा, "लेकिन वह पूरी तरह से बेहोश था। वह सांस नहीं ले रहा था।"

ये भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी पर चला लंदन हाई कोर्ट का डंडा, BOI को भारी भरकम रकम देने का दिया आदेश, आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश

Share this article
click me!