कंगाल पाकिस्तान का हाल बेहाल, सेना के जवानों को भी नहीं मिल रहा खाना, भोजन की सप्लाई हुई कम

आर्थिक संकट (Pakistan economic crisis) के चलते पाकिस्तान की सेना अपने जवानों को दो वक्त ठीक से खाना नहीं खिला पा रही है। भोजन की सप्लाई कम हो गई है। मेस में खाना खत्म हो जा रहा है।

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान कंगाल हो गया है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब लोग दो वक्त ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे हैं। आर्थिक संकट का असर अब पाकिस्तान की सेना पर भी पड़ रहा है। सेना के जवानों को ठीक से खाना नहीं मिल रहा है। जवानों के लिए होने वाली फूड सप्लाई कम हो गई है।

पाकिस्तान में सेना सबसे महत्वपूर्ण संस्थान है। पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से यहां अधिकतर समय प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सेना का शासन रहा है। आर्थिक तंगी ने पाकिस्तान की ऐसी हालत कर दी है कि उसे अपने सैनिकों को खाना खिलाने में भी परेशानी हो रही है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं, जिनके अनुसार पाकिस्तान की सेना को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में कटौती हो रही है। इसके चलते मेस में जवानों के लिए भोजन की कमी हो रही है।

Latest Videos

सेना प्रमुख के सामने उठा भोजन की कमी का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ फील्ड कमांडरों ने जनरल हेडक्वार्टर में क्वार्टर मास्टर जनरल (QMG) ऑफिस को पत्र लिखा है, जिसमें सेना के सभी मेस में सैनिकों के भोजन की आपूर्ति में कटौती की बात की गई है। QMG ने लॉजिस्टिक स्टाफ के प्रमुख (CLS) और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के साथ खाद्य आपूर्ति और रसद के मुद्दों पर चर्चा की है। इस मुद्दे को सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के सामने भी उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- चीन ने पाकिस्तान को दिया धोखा, सेना के लिए सप्लाई की खराब मिसाइल और टूटे ड्रोन

दो वक्त खाना देने में भी हो रही परेशानी

महंगाई बहुत अधिक बढ़ने और स्पेशल फंड्स में कटौती के चलते पाकिस्तान की सेना अपने जवानों को दो वक्त ठीक से खाना नहीं खिला पा रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से चुनौती मिल रही है। इसके चलते अफगानिस्तान से लगी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है। डीजी-मिलिट्री ऑपरेशंस ने कहा है कि सेना रसद और आपूर्ति में अधिक कटौती करने की स्थिति में नहीं है। सैनिकों को अधिक भोजन और विशेष धन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- चीन, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 7.3 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप, 2 आफ्टरशॉक भी महसूस हुए

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts