पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी, इमरान ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन, कहा- अब मिलेगी सच्ची आजादी

पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की है। इमरान के दावों के मुताबिक लाहौर से शुरू हुआ आंदोलन पूरे पाकिस्तान में फैलेगा।

इस्लामाबाद। कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान कंगाल हो गया है। IMF (International Monetary Fund) की शर्तों के आगे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार मजबूर है। जनता से 170 अरब रुपए वसूलने के लिए सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया है। इससे महंगाई चरम पर है और लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है। वह अपने आंदोलन के दम पर सरकार को झुकाने और सत्ता परिवर्तन के दावे कर रहे हैं। इमरान का दावा है कि लाहौर से शुरू हुआ आंदोलन पूरे पाकिस्तान में फैलेगा। इससे देश को सच्ची आजादी मिलेगी।

Latest Videos

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने बुधवार को जेल भरो तहरीक (आंदोलन) शुरू किया। इस दौरान पार्टी के सीनियर नेताओं ने खुद आगे बढ़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

इमरान ने कहा- हो रहा है संविधान पर हमला

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि हमारी पार्टी ने जेल भरो आंदोलन का दो मुख्य उद्देश्य है। इसमें से एक संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा है। संविधान और लोगों के मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। हम शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। हमारी पार्टी के लोगों पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्रकारों और सोशल मीडिया यूजर्स पर हमले हो रहे हैं।

 

 

सरकार चला रहे लोगों ने लाई मंदी

इमरान खान ने कहा कि वर्तमान सरकार की नाकामियों के चलते देश में आर्थिक मंदी आई है। इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार चला रहे बदमाशों के गिरोह ने आर्थिक मंदी लाई है। इनलोगों ने पाकिस्तान से लूटी गई अरबों रुपए की संपत्ति की मनी लॉन्ड्रिंग की है। ये लोग आम आवाम को कुचलते हैं और अपने लिए एनआरओ प्राप्त करते हैं।

इमरान का दावा- मिलेगी सच्ची आजादी

इसके साथ ही इमरान खान ने 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा, "मैं सारे पाकिस्तानियों से अपील कर रहा हूं कि अपनी सच्ची आजादी के लिए हमारी जेल भरो तहरीक में शामिल हों। ये आपको उधर लेकर जाएगा, जिधर एक आजाद और खुशहाल पाकिस्तान बनेगा। यह तब होगा जब सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी। जेल भरो तरहीक एक जेहाद, एक आजादी का नाम है। जितने अधिक लोग इसमें शामिल होंगे उतनी जल्दी हम अपने मकसद तक पहुंचेंगे और अपने देश को सचमुच में आजाद कर लेंगे।"

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market