Watch: पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे बने मजाक, पत्रकारों ने लगान मूवी से कर दी राजनीतिक पार्टियों की तुलना

बता दें कि पाकिस्तान में PTI के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई महीनों से जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया है। और उनके पास ऐसे कोई संसाधन नहीं थे जो चुनाव में जीत दिला सकें।

sourav kumar | Published : Feb 11, 2024 9:47 AM IST

पाकिस्तान चुनाव। पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। इसको लेकर रस्साकशी चल रही है। आलम ये है कि कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय असेंबली में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ है। अब तक घोषित परिणामों के अनुसार, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं।

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक परिदृश्य ने देश का मजाक बना कर रख दिया है. इसी पर बात करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने देश में चुनावों को क्रिकेट के संदर्भ में समझाया. उन्होंने इसके लिए हिंदी फिल्म 'लगान' में क्रिकेट मैच से तुलना की कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है। इस क्रिकेट मैच में एक टीम को सर्वोत्तम सुविधाएं, सर्वोत्तम बल्ले, सर्वोत्तम पैड, सर्वोत्तम सुरक्षा उपाय मिल रहे हैं। दूसरी टीम को बैट और बॉल के पीछे आने की अनुमति नहीं है। उन्हें कपड़े पीटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लाठियां दी गई हैं। मैच के दिन कपड़े पीटने वाली लाठियों से खेलने वाले लोग जीत गए। फिर भी, अंपायर बाद में सामने आया और अब कह रहा है कि वे नो-बॉल थे।

 

 

पाकिस्तान में PTI सबसे आगे

बता दें कि पाकिस्तान में PTI के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई महीनों से जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया है। और उनके पास ऐसे कोई संसाधन नहीं थे जो चुनाव में जीत दिला सकें। फिर भी, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के खिलाफ लड़ते हुए खान जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान में अभी तक 92 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में आगे चल रहे हैं, जो PTI के ही है। पाकिस्तान स्थित जियो टीवी के अनुसार पीएमएल-एन के 77 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और पीपीपी के उम्मीदवार 54 सीटों पर आगे चल रहे हैं। चुनाव नतीजों में देरी हो रही है और चुनाव में रैगिंग के आरोप भी लगे हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan Election: पाकिस्तान में इमरान खान के सहयोगी पहुंचे अदालत, चुनाव में PML-N की तरफ से धांधली का लगाया आरोप

Share this article
click me!