पाकिस्तान: कमिश्नर बोले मैंने कराई चुनाव में धांधली, मुल्क के पेट में घोंपा छुरा, ये सोने नहीं देता, देखें वीडियो

Published : Feb 18, 2024, 08:42 AM ISTUpdated : Feb 18, 2024, 08:57 AM IST
Liaquat Ali Chattha

सार

रावलपिंडी के कमिश्रर लियाकत अली चट्ठा ने कहा है कि उन्होंने चुनाव में धांधली कराई। लियाकत अली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान हुए। इसके बाद वोटों की गिनती हुई और नतीजे आए। चुनाव के नजीते आने के बाद बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लग रहे हैं। रावलपिंडी के कमिश्रर लियाकत अली चट्ठा ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विस्फोटक दावे किए। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के अनुसार लियाकत अली ने स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव में जीत रहे प्रत्याशी को धांधली कर हराया।

मीडियाकर्मियों से लियाकत अली ने कहा, "देखिए फौज ने इलेक्शन बिल्कुल ठीक करवाए हैं। जो फॉर्म 45 है, वह ठीक है। फिर से चुनाव कराने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ फॉर्म 45 जमा कर लें, उसके ऊपर सारे रिजल्ट क्लियर हो जाएंगे।"

 

 

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कराई चुनाव में धांधली

यह पूछे जाने पर कि आपको क्या लगता है, किस पार्टी के लोगों ने जीता है फिर? कमिश्नर ने कहा, "यहां पर जो आजाद उम्मीदवार (इमरान खान की पार्टी पीटीआई से समर्थित) 70-80 हजार के लीड से जीत रहे थे, हमने उनको हरवाया है। उनके ऊपर जाली मोहरें लगाकर सबको हरवाया है। मैं इन सभी गलती की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रहा हूं। साथ ही आपको बता रहा हूं कि जो चीफ इलेक्शन कमिश्नर है, जो चीफ जस्टिस है, वो भी इस काम में पूरी तरह भागीदार है।"

मैंने मुल्क के पेट में घोंपा छुरा

किसके कहने पर ये सबकुछ होता रहा? आपपर कोई दवाब था? यह पूछे जाने पर कमिश्नर ने कहा, "मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है, मेरे बाप-दादा भी अंग्रेजों के खिलाफ और सिखों के खिलाफ जंगें करते रहे हैं, लड़ते रहे हैं। ये मुल्क बनाने के लिए। अब मैं इस मुल्क को तोड़ने का हिस्सा नहीं बन सकता।"

जीते हुए को आपने हराया, आपको नींद कैसे आती रही? इसपर कमिश्नर ने कहा, "देखिए, मैंने रावलपिंडी के लिए 14-16 घंटे काम किए हैं। मैं अपने मुल्क की बेहतरी के लिए काम करता रहा। लेकिन आखिर में मैंने जो इस मुल्क के पेट में छुरा घोंपा है, मुझे वो सोने नहीं देता। मैंने जो जुल्म किया है, मुझे उसकी सजा मिलनी चाहिए। इस जुल्म में जो अन्य लोग शामिल हैं, उनको भी सजा मिलनी चाहिए।"

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज

लियाकत अली चट्ठा द्वारा लगाए गए आरोपों को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने खारिज किया है। ईसीपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसके किसी भी अधिकारी ने कभी भी चट्ठा को "चुनाव परिणामों में बदलाव" के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया।

चुनाव आयोग ने कहा, "किसी भी मंडल के आयुक्त को न तो कभी जिला रिटर्निंग अधिकारी, रिटर्निंग कार्यालय या पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है और न ही वे कभी चुनाव के संचालन में प्रत्यक्ष भूमिका निभाते हैं। चुनाव आयोग जल्द से जल्द इस मामले की जांच करेगा।"

यह भी पढ़ें- Pakistan: डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट में पाकिस्तान की भारी गिरावट! 11 पायदान खिसककर तानाशाही की कैटेगरी में आया पड़ोसी मुल्क

दूसरी ओर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने चट्ठा द्वारा लगाए गए आरोपों की "निष्पक्ष जांच" के आदेश दिए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Donald Trump: US में डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पाकिस्तानी आम चुनाव के बजट बराबर जुर्माना! आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?