Pakistan: डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट में पाकिस्तान की भारी गिरावट! 11 पायदान खिसककर तानाशाही की कैटेगरी में आया पड़ोसी मुल्क

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) 2023 की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की रैंक काफी कम कर दी गई है। ये किसी भी देश की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

sourav kumar | Published : Feb 17, 2024 4:43 AM IST / Updated: Feb 17 2024, 11:05 AM IST

पाकिस्तान। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) 2023 की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की रैंक काफी कम कर दी गई है। ये किसी भी देश की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। इस वजह से पाकिस्तान को सत्तावादी शासन के रैंक में रखा गया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कुल 165 देशों को सूची में शामिल किया गया है, जिसमें से 28 देशों में से 15 ने अपने स्कोर में गिरावट दर्ज की। वहीं केवल 8 देशों में सुधार देखने को मिला है।

डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट में पाकिस्तान का स्कोर 0.88 से गिरकर 3.25 हो गया, जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक रैंकिंग तालिका में 11 स्थान गिरकर 118वें स्थान पर आ गया।

Latest Videos

EIU रिपोर्ट में किन मुद्दों का किया गया जिक्र

EIU रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान में चुनावी प्रक्रिया में आर्मी की दखल और देश में न्यायपालिका की स्वतंत्रता में गंभीर रूप से कमी देखी गई है। पाकिस्तान एकमात्र एशियाई देश है, जिसे डाउनग्रेड किया गया है, जिसे हाइब्रिड शासन से तानाशाही शासन में वर्गीकृत किया गया है। 2008 के बाद से लोकतंत्र सूचकांक पर पाकिस्तान का स्कोर 4 से थोड़ा अधिक बना हुआ है। 2023 में ये पहली बार हुआ है कि गठबंधन सरकार के दौरान देश का स्कोर 3.25 तक गिर गया।

 

 

जनरल परवेज मुशर्रफ के समय रैंकिंग थी अच्छी

 दिलचस्प बात ये है कि डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट पर पाकिस्तान का 2023 का स्कोर 2006 (3.92) से भी खराब है, जब वहां सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ का राज था। इसी पर जियो टीवी से बात करते हुए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ लेजिस्लेटिव डेवलपमेंट एंड ट्रांसपेरेंसी (PILDT) के अहमद बिलाल महबूब ने पाकिस्तान की ग्रेडिंग को निराशाजनक बताया।

ये भी पढ़ें: Donald Trump: US में डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पाकिस्तानी आम चुनाव के बजट बराबर जुर्माना! आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev