Donald Trump: US में डोनाल्ड ट्रंप पर लगा पाकिस्तानी आम चुनाव के बजट बराबर जुर्माना! आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माने की राशि पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से 1 हजार करोड़ रुपये है।

डोनाल्ड ट्रंप। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कल यानी शुक्रवार (16 फरवरी) को नागरिक धोखाधड़ी मामले में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माने की राशि की बात करें तो भारतीय रुपये की हिसाब से 293 करोड़ से ज्यादा बनती है। वहीं पाकिस्तानी रुपये की हिसाब से ये आंकड़ा 1000 हजार करोड़ के पास पहुंच जाता है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जितनी बड़ी रकम ट्रंप को जुर्माने के तौर पर देनी होगी, उतनी रकम पाकिस्तान ने अपने हलिया पीएम के चुनाव में खर्च किए गए हैं।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को जुर्माने की जुर्माना राशि में 100 मिलियन डॉलर (82 करोड़) का अतिरिक्त ब्याज भी जोड़ा गया है। इस पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति को काफी नुकसान होगा। पूर्व संघीय अभियोजक डायना फ्लोरेंस ने कहा, ''ये ट्रंप को गरीब नहीं बनाएगा, लेकिन इसमें उसके पैसे का एक बड़ा हिस्सा लगेगा। उनकी नेटवर्थ बहुत कम हो जाएगी।"

Latest Videos

ट्रंप की कुल संपत्ति के 17 फीसदी जुर्माना

न्यूयॉर्क कोर्ट ने शुक्रवार को अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए ट्रंप को रकम के भुगतान करने को कहा. इसके अलावा उन पर अगले 3 साल तक देश में कोई भी बिजनेस करने पर भी रोक लगा दी गई है. इस पर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और अपील करने की योजना बना रहे हैं, जो फैसले को तब तक रोक देगा जब तक कि कोई ऊपरी अदालत मामले को नहीं देख लेती।

 फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ट्रंप की कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर थी। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि 2021 में उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर थी। इसका मतलब है कि $354.9 मिलियन का जुर्माना उसके संपत्ति का लगभग 14-17 फीसदी छीन लेगा।

ये भी पढ़ें: रूस: जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत, करते थे पुतिन की आलोचना

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'