अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माने की राशि पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से 1 हजार करोड़ रुपये है।
डोनाल्ड ट्रंप। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कल यानी शुक्रवार (16 फरवरी) को नागरिक धोखाधड़ी मामले में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माने की राशि की बात करें तो भारतीय रुपये की हिसाब से 293 करोड़ से ज्यादा बनती है। वहीं पाकिस्तानी रुपये की हिसाब से ये आंकड़ा 1000 हजार करोड़ के पास पहुंच जाता है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जितनी बड़ी रकम ट्रंप को जुर्माने के तौर पर देनी होगी, उतनी रकम पाकिस्तान ने अपने हलिया पीएम के चुनाव में खर्च किए गए हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को जुर्माने की जुर्माना राशि में 100 मिलियन डॉलर (82 करोड़) का अतिरिक्त ब्याज भी जोड़ा गया है। इस पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति को काफी नुकसान होगा। पूर्व संघीय अभियोजक डायना फ्लोरेंस ने कहा, ''ये ट्रंप को गरीब नहीं बनाएगा, लेकिन इसमें उसके पैसे का एक बड़ा हिस्सा लगेगा। उनकी नेटवर्थ बहुत कम हो जाएगी।"
ट्रंप की कुल संपत्ति के 17 फीसदी जुर्माना
न्यूयॉर्क कोर्ट ने शुक्रवार को अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए ट्रंप को रकम के भुगतान करने को कहा. इसके अलावा उन पर अगले 3 साल तक देश में कोई भी बिजनेस करने पर भी रोक लगा दी गई है. इस पर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और अपील करने की योजना बना रहे हैं, जो फैसले को तब तक रोक देगा जब तक कि कोई ऊपरी अदालत मामले को नहीं देख लेती।
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ट्रंप की कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर थी। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि 2021 में उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर थी। इसका मतलब है कि $354.9 मिलियन का जुर्माना उसके संपत्ति का लगभग 14-17 फीसदी छीन लेगा।
ये भी पढ़ें: रूस: जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत, करते थे पुतिन की आलोचना