Quad Bill: अमेरिकी सदन ने पारित किया क्वाड बिल, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

क्वाड विधेयक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने की बात कही गई है। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है।

sourav kumar | Published : Feb 16, 2024 7:31 AM IST

क्वाड विधेयक। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने क्वाड विधेयक पारित कर दिया है। विधेयक 39 के मुकाबले 379 वोट से पारित हुआ।इसकी मदद से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सहयोग के वास्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन को एक क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्वाड विधेयक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने की बात कही गई है। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वो विधेयक के अधिनियमित होने के 180 दिन के भीतर क्वाड के साथ कामकाज और सहयोग बढ़ाने की रणनीति कांग्रेस को पेश करे। इसके अधिनियम के 60 दिन के भीतर क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह के गठन के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ बातचीत करे।

Latest Videos

क्वाड को भविष्य में मिलेगी ताकत

क्वाड विधेयक के जरिए निकट भविष्य में देने वाली सहायता को सुविधाजनक बनाने में आसानी होगी. विधेयक को क्वाड इंट्रा-संसदीय कार्य समूह नाम दिया गया है, जो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अमेरिकी समूह की भी स्थापना करेगा, जिसमें कांग्रेस के अधिकतम 24 सदस्य होंगे। यह वार्षिक बैठकों और समूह नेतृत्व के लिए दिशा निर्देश भी स्थापित करेगा।

 विधेयक के तहत समूह को कांग्रेस की विदेशी मामलों की समितियों को एक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। बता दें कि दो डेमोक्रेटिक सांसदों ने विधेयक के विरोध में मतदान किया। उनमें से एक मिनियापोलिस से कांग्रेस महिला इल्हान उमर हैं। इल्हान उमर वो कांग्रेस महिला सांसद है, जो भारत विरोधी बयानबाजी के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें: US-India Relations: "भारतीय छात्रों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए बहुत मेहनत कर रहे प्रेसिडेंट बाइडेन: व्हाइट हाउस

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन