Quad Bill: अमेरिकी सदन ने पारित किया क्वाड बिल, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

क्वाड विधेयक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने की बात कही गई है। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है।

क्वाड विधेयक। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने क्वाड विधेयक पारित कर दिया है। विधेयक 39 के मुकाबले 379 वोट से पारित हुआ।इसकी मदद से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच घनिष्ठ सहयोग के वास्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन को एक क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्वाड विधेयक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने की बात कही गई है। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वो विधेयक के अधिनियमित होने के 180 दिन के भीतर क्वाड के साथ कामकाज और सहयोग बढ़ाने की रणनीति कांग्रेस को पेश करे। इसके अधिनियम के 60 दिन के भीतर क्वाड अंतर-संसदीय कार्य समूह के गठन के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ बातचीत करे।

Latest Videos

क्वाड को भविष्य में मिलेगी ताकत

क्वाड विधेयक के जरिए निकट भविष्य में देने वाली सहायता को सुविधाजनक बनाने में आसानी होगी. विधेयक को क्वाड इंट्रा-संसदीय कार्य समूह नाम दिया गया है, जो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अमेरिकी समूह की भी स्थापना करेगा, जिसमें कांग्रेस के अधिकतम 24 सदस्य होंगे। यह वार्षिक बैठकों और समूह नेतृत्व के लिए दिशा निर्देश भी स्थापित करेगा।

 विधेयक के तहत समूह को कांग्रेस की विदेशी मामलों की समितियों को एक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। बता दें कि दो डेमोक्रेटिक सांसदों ने विधेयक के विरोध में मतदान किया। उनमें से एक मिनियापोलिस से कांग्रेस महिला इल्हान उमर हैं। इल्हान उमर वो कांग्रेस महिला सांसद है, जो भारत विरोधी बयानबाजी के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें: US-India Relations: "भारतीय छात्रों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए बहुत मेहनत कर रहे प्रेसिडेंट बाइडेन: व्हाइट हाउस

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina