Nawaz Sharif क्यों ImranKhan की खुदकुशी का कर रहे इंतजार? कठपुतली नेता कहते हुए सेना पर लगाया बड़ा आरोप

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत में, इमरान खान को 'कठपुतली' कहा जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह कहा जाता है कि उनके (इमरान) के पास मेयर से भी कम शक्तियां हैं।

लाहौर। अपदस्थ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर कटाक्ष करते हुए कठपुतली नेता (Puppet Leader) बताया है। पूर्व पीएम ने कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को भारत में एक कठपुतली नेता कहा जाता है क्योंकि उन्हें 2018 में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने पदस्थ किया था।
नवाज शरीफ वीडियो कांफ्रेंसिंग से पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। शरीफ लंदन (London) में अपने दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

क्या कहा नवाज शरीफ ने इमरान खान को?

Latest Videos

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत में, इमरान खान को 'कठपुतली' कहा जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह कहा जाता है कि उनके (इमरान) के पास मेयर से भी कम शक्तियां हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया जानती है कि उन्हें कैसे सत्ता में लाया गया है। इमरान जनता के वोटों से नहीं बल्कि सैन्य प्रतिष्ठान की मदद से सत्ता में आई है।

इंतजार कर रहा कब इमरान खान कर रहे खुदकुशी

नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर 2018 में आम चुनाव में धांधली कराकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की कठपुतली सरकार थोपने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि यह शख्स (इमरान खान) कहता था कि वह आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) में जाने से ज्यादा खुदकुशी करना पसंद करेगा। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि वह कब आत्महत्या करेगा।

पीटीआई सरकार, 2018 से सत्ता में अपने पहले तीन वर्षों में, पहले ही विदेशी सरकारों और संस्थानों से 34 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के ऋण का अनुबंध कर चुकी है। शरीफ ने कहा कि नए पाकिस्तान (नया पाकिस्तान) के नाम पर इमरान खान जैसे अयोग्य और अक्षम लोगों को देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले देश पर लगाया गया। उन्होंने आगे कहा कि देश के पतन का कारण यह है कि संविधान को कभी सर्वोच्च नहीं माना जाता है। और शपथ का सम्मान कभी नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। अगर पाकिस्तान समृद्धि की ओर बढ़ना चाहता है, तो अतीत से सबक सीखने की जरूरत है। अगर हमें देश के गौरवशाली दिनों को वापस लाना है, तो हमें लोगों को उनका अधिकार देना होगा।

इमरान जेल जाते थे तो रोते थे

पूर्व विदेश मंत्री और शरीफ के करीबी, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मैं जानता हूं कि इमरान खान कितने बहादुर हैं। हम जानते हैं कि किसके समर्थन (सैन्य प्रतिष्ठान) पर वह एक बहादुर चेहरा रखता है और अपने राजनीतिक विरोधियों को चुनौती देता है। इमरान जब (जनरल परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में) चार-पांच दिनों के लिए जेल जाते थे तो वह सलाखों के पीछे रोते थे। यह देख तत्कालीन सरकार ने उन्हें रिहा कर देती थी। 

दो सालों से लंदन में ही हैं नवाज शरीफ

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी 71 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, उनके करीबी यह संकेत दे रहे कि नवाज शरीफ जल्द लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Punjab के आसमान में दुश्मन देश का ड्रोन 43 बार देखा गया, चुनाव के पहले दुश्मन रच रहा साजिश, अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar