Nawaz Sharif क्यों ImranKhan की खुदकुशी का कर रहे इंतजार? कठपुतली नेता कहते हुए सेना पर लगाया बड़ा आरोप

Published : Dec 25, 2021, 09:27 PM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 09:29 PM IST
Nawaz Sharif क्यों ImranKhan की खुदकुशी का कर रहे इंतजार? कठपुतली नेता कहते हुए सेना पर लगाया बड़ा आरोप

सार

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत में, इमरान खान को 'कठपुतली' कहा जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह कहा जाता है कि उनके (इमरान) के पास मेयर से भी कम शक्तियां हैं।

लाहौर। अपदस्थ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर कटाक्ष करते हुए कठपुतली नेता (Puppet Leader) बताया है। पूर्व पीएम ने कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को भारत में एक कठपुतली नेता कहा जाता है क्योंकि उन्हें 2018 में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने पदस्थ किया था।
नवाज शरीफ वीडियो कांफ्रेंसिंग से पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। शरीफ लंदन (London) में अपने दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

क्या कहा नवाज शरीफ ने इमरान खान को?

नवाज शरीफ ने कहा कि भारत में, इमरान खान को 'कठपुतली' कहा जाता है और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह कहा जाता है कि उनके (इमरान) के पास मेयर से भी कम शक्तियां हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया जानती है कि उन्हें कैसे सत्ता में लाया गया है। इमरान जनता के वोटों से नहीं बल्कि सैन्य प्रतिष्ठान की मदद से सत्ता में आई है।

इंतजार कर रहा कब इमरान खान कर रहे खुदकुशी

नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर 2018 में आम चुनाव में धांधली कराकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की कठपुतली सरकार थोपने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि यह शख्स (इमरान खान) कहता था कि वह आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) में जाने से ज्यादा खुदकुशी करना पसंद करेगा। अब हम इंतजार कर रहे हैं कि वह कब आत्महत्या करेगा।

पीटीआई सरकार, 2018 से सत्ता में अपने पहले तीन वर्षों में, पहले ही विदेशी सरकारों और संस्थानों से 34 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के ऋण का अनुबंध कर चुकी है। शरीफ ने कहा कि नए पाकिस्तान (नया पाकिस्तान) के नाम पर इमरान खान जैसे अयोग्य और अक्षम लोगों को देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले देश पर लगाया गया। उन्होंने आगे कहा कि देश के पतन का कारण यह है कि संविधान को कभी सर्वोच्च नहीं माना जाता है। और शपथ का सम्मान कभी नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। अगर पाकिस्तान समृद्धि की ओर बढ़ना चाहता है, तो अतीत से सबक सीखने की जरूरत है। अगर हमें देश के गौरवशाली दिनों को वापस लाना है, तो हमें लोगों को उनका अधिकार देना होगा।

इमरान जेल जाते थे तो रोते थे

पूर्व विदेश मंत्री और शरीफ के करीबी, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मैं जानता हूं कि इमरान खान कितने बहादुर हैं। हम जानते हैं कि किसके समर्थन (सैन्य प्रतिष्ठान) पर वह एक बहादुर चेहरा रखता है और अपने राजनीतिक विरोधियों को चुनौती देता है। इमरान जब (जनरल परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में) चार-पांच दिनों के लिए जेल जाते थे तो वह सलाखों के पीछे रोते थे। यह देख तत्कालीन सरकार ने उन्हें रिहा कर देती थी। 

दो सालों से लंदन में ही हैं नवाज शरीफ

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी 71 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, उनके करीबी यह संकेत दे रहे कि नवाज शरीफ जल्द लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Punjab के आसमान में दुश्मन देश का ड्रोन 43 बार देखा गया, चुनाव के पहले दुश्मन रच रहा साजिश, अलर्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?