लड़कियां अपने होठों को बड़ा कराने के लिए लेती हैं ये रिस्क, इंग्लैंड में तो बैन लगाना पड़ा

Published : Dec 25, 2021, 10:18 AM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 10:19 AM IST
लड़कियां अपने होठों को बड़ा कराने के लिए लेती हैं ये रिस्क, इंग्लैंड में तो बैन लगाना पड़ा

सार

दुनिया में सबसे बड़े होंठ (World Biggest Lips) का दावा करने वाली 24 साल की एंड्रिया इवानोवा डॉल (Bratz Doll) की तरह दिखना चाहती हैं। 

इंग्लैंड. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां लड़कियों में अपने होठों को बड़ा कराने का ट्रेंड चला है। वे कुछ दवाइयों और इंजेक्शन की मदद से अपने होठों को नॉर्मल से बड़ा करना चाहती हैं। हालांकि ऐसे कई केस भी सामने आए हैं कि ऐसा करने में लाखों रुपए खर्च करने के बाद उनके होंठ पहले की तुलना में खराब हो गए। ऐसे में इंग्लैंड ने एक कानून पास किया, जिसके मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के लोगों को होठों की सर्जरी करवाने पर रोक लगा दी गई है। 

लिप फिलर क्या है?
होंठ की साइज को बढ़ाने की ये एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसके बाद होंठ का आकार बढ़ जाता है। इन दिनों इंजेक्शन की मदद से दवा को इंजेक्ट किया जाता है। इससे कई तरह की स्किन फीलिंग होती है। इंजेक्शन को होठों और मुंह के आसपास इंजेक्ट किया जा सकता है। हालांकि आज कल सबसे आम फिलर्स ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनमें हाइलूरोनिक एसिड के जैसे पदार्थ होते हैं। हाइलूरोनिक (Hyaluronic) एसिड शरीर में पाया जाने वाला एक नेचुरल सब्टेंस है। यह होठों में वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है।

दुनिया में सबसे बड़े होंठ (World Biggest Lips) का दावा करने वाली 24 साल की एंड्रिया इवानोवा डॉल (Bratz Doll) की तरह दिखना चाहती हैं। ये एक अमेरिकी प्रोडक्ट है। ये अपने होठों की खूबसूरती की वजह से चर्चा में रही है। एंड्रिया को भी वैसे ही होंठ चाहिए। इसलिए वे अपने होठों में 27वीं बार फिलर इंजेक्शन लगवाने की तैयारी में हैं। बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया पहले से ही दुनिया में सबसे बड़े होंठ होने का दावा करती रही हैं, लेकिन इस क्रिसमस पर अपने पाउट को और अधिक मोटा करना चाहती है। अब तक इन्होंने अपने होंठ पर करीब 5 लाख रुपए खर्च कि हैं। वह अपनी ठुड्डी और जबड़े के आकार को बदलने के लिए भी ट्रीटमेंट देख रही हैं। उसमें भी लाखों रुपए खर्च करना चाहती हैं। यानी होठ के अलावा चेहरा का लुक भी Bratz डॉल की तरह करना चाहती हैं। इसके लिए अपने चीकबोन्स की भी सर्जरी कराएंगी।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक


 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह