Tibet के बच्चों को सैन्य ट्रेनिंग देकर भड़का रहा है China, बाल अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून का भी खुलेआम उल्लंघन

शिविरों में अधिकांश तिब्बती बच्चे करीब आठ से नौ साल के हैं। इसका उद्देश्य अधिक तिब्बतियों की भर्ती के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रयासों के लिए स्थानीय आबादी के भीतर प्रतिरोध पर काबू पाना भी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 4:01 PM IST

नई दिल्ली। भारत-चीन गतिरोध (India-China Conflicts) के बीच चीन तिब्बत (Tibet) में विरोध को कम करने की नीयत से बड़ी चाल चल रहा है। तिब्बती बच्चों को बोर्डिंग स्कूलों में भेजकर वह स्पेशल ट्रेनिंग देने के साथ पीएलए (PLA) में शामिल होने के लिए तैयार कर रहा है। चीन की यह रणनीति एक पंथ-दो काज वाली है। एक तो एलएसी (LAC) के आसपास की जलवायु में बिल्कुल फिट इन भावी सैनिकों को तैयार कर सकेगा और दूसरा यह कि तिब्बत में वह पीएलए के विरोध को कम कर सकेगा। 

तिब्बत के दस साल से कम उम्र के बच्चों को पढ़ा रहा

इन शिविरों में अधिकांश तिब्बती बच्चे करीब आठ से नौ साल के हैं। इसका उद्देश्य अधिक तिब्बतियों की भर्ती के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रयासों के लिए स्थानीय आबादी के भीतर प्रतिरोध पर काबू पाना भी है।

इस महीने की शुरुआत में, तिब्बत एक्शन इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि तिब्बत में चीनी अधिकारियों ने तिब्बती बच्चों को माता-पिता से अलग करने और उनकी अपनी भाषा और संस्कृति के संपर्क को कम करने के लिए बोर्डिंग स्कूलों का एक विस्तृत नेटवर्क स्थापित किया है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि छह से 18 साल की उम्र के 900,000 बच्चे विभिन्न स्कूलों में हैं। 

चीन के प्रति वफादार बनाते हैं ये स्कूल

स्कूल सीसीपी के प्रति वफादार चीनी नागरिकों में बच्चों को ढालने के लिए साइट के रूप में कार्य करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने परिवारों और समुदायों से दूर रखे गए इन छात्रों को मुख्य रूप से चीनी भाषा में अध्ययन कराया जाता है और उनके धर्म का पालन करने से रोक दिया जाता है। इनको राजनीतिक विचारधारा के अधीन किया जाता है।

कम से कम दो सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों पर ट्रेनिंग

हाल की रिपोर्टों ने कम से कम दो शिविरों को इंगित किया है जहां नौ से 14 वर्ष की आयु के तिब्बती बच्चों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें मिलिशिया में शामिल होने के लिए तैयार किया जा सके। लोगों ने कहा कि भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के सामने एक क्षेत्र में स्थित निंगची प्रशिक्षण शिविर में लगभग 400 तिब्बती बच्चों को हथियारों को संभालने सहित बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया गया था।

लोगों ने कहा कि लगभग 200 तिब्बती युवाओं, जिनमें से ज्यादातर सेना में भर्ती के लिए उम्र से कम उम्र के थे, को नवंबर में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) में शिकान्हे के एक प्रशिक्षण शिविर से गार गुंसा में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा चीन

चीन बच्चों को सैन्य प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। सशस्त्र संघर्ष में बच्चों की भागीदारी पर बाल अधिकारों पर कन्वेंशन के लिए वैकल्पिक प्रोटोकॉल, या 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बाल सैनिक संधि, सशस्त्र संघर्ष में बच्चों की भागीदारी पर पेरिस सिद्धांत 2007 का उल्लंघन कर रहा है। यूनिसेफ द्वारा पारित निर्देश का भी उल्लंघन है, जिनमें कहा गया है कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के सैन्य संगठन में भर्ती नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब