सार

ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन की शादी-शुदा जिंदगी बर्बाद होने के कगार पर आ चुकी है। इसके लिए एप्पल कंपनी जिम्मेदार है।

British man Against Apple Company: ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने एप्पल कंपनी के खिलाफ £5 मिलियन (44 करोड़ रुपए) का मुकदमा ठोका है। अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया है कि सेक्स वर्कर से जुड़ी जानकारी हटाने के बावजूद एप्पल कंपनी की टेक्नोलॉजी की वजह से उनके द्वारा हटाए गया मैसेज वापस सेव हो गए। इसकी वजह से वो सारे मैसेज जो, सेक्स वर्करों को भेजे गए थे वो उनकी पत्नी ने उनके परिवार के आईमैक पर दिख गया।  द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हटाए गए संदेशों की स्थिति के संबंध में एप्पल की पारदर्शिता की कमी के कारण आपत्तिजनक बातें सामने आ गई। इसकी वजह से उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर दी है। इसके कारण उसकी शादी-शुदा जिंदगी खतरे में आ गई है।

द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बिजनेसमैन ने अपनी शादी के अंतिम साल के दौरान सेक्स वर्करों से संपर्क करने के लिए iMessage ऐप का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने iPhone से संदेशों को यह मानते हुए हटा दिया था कि उन्हें स्थायी रूप से हटा दिया गया है। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि अगर आपको बताया जाता है कि कोई मैसेज हटा दिया गया है, तो आप को लगता है कि इसे हटा दिया गया है,'' उन्होंने द टाइम्स से कमेंट करते हुए इस अनुभव को दर्दनाक बताया। उन्होंने उस क्रूर तरीके पर खेद व्यक्त किया। व्यक्ति ने मुकदमा दायर पैसे को  तलाक के कानूनी खर्चों को कवर करने के लिए इस्तेमाल करने की बात की है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के उड़े परखच्चे, 7की मौत 30 घायल