पाकिस्तान में आसमानी कहर का जल जला, बाढ़ में समा गई कई जिंदगीयां, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में कम से कम 63 लोग मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान में बाढ़। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में कम से कम 63 लोग मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने रविवार (21 अप्रैल) को एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि प्रांत में 12 अप्रैल से भारी बारिश हो रही है, जिससे अचानक बाढ़ आ गई है। द न्यूज इंटरनेशनल ने आपदा प्रबंधन के हवाले से बताया कि इस बाढ़ की वजह से मारे गए लोगों में 33 बच्चे, 15 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि प्रभावित स्थानों की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और लोग भारी बारिश के बीच लोग बाढ़ के पानी से गुजरने को मजबूर हैं। पानी से भरी सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए।पीडीएमए ने कहा कि 78 घायलों में से 37 पुरुष, 24 बच्चे और 17 महिलाएं हैं। इसमें यह भी कहा गया कि भारी बारिश के कारण 477 घर नष्ट हो गए जबकि 2,725 अन्य को नुकसान हुआ।

Latest Videos

 

 

पाकिस्तान के दर्जनों इलाकों में बाढ़ का कहर

पाकिस्तान के पेशावर, चारसद्दा, नौशेरा खैबर, निचला चित्राल, ऊपरी चित्राल, ऊपरी दीर, निचला दीर, स्वात, बाजौर, शांगला, मानसेहरा, मोहमंद, मलकंद, करक, टैंक, मर्दन, बुनेर, हंगू, बट्टाग्राम, बन्नू, उत्तर सहित विभिन्न जिले में बारिश का कहर देखने को मिला। इसके अलावा दक्षिणी वजीरिस्तान, कोहाट, डेरा इस्माइल खान और ओरकजई खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए।पिछले 24 घंटों में, मालम जाब्बा में 58 मिमी, ऊपरी दीर में 49 मिमी, निचले दीर में 34 मिमी, काकुल में 43 मिमी, बाचा खान में 41 मिमी, तख्त बाई में 35 मिमी और दारोश और सैदु शरीफ में 28 मिमी बारिश हुई।।पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार, तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है क्योंकि अगले कुछ दिनों में अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों का दबदबा, साल 2022 में 66 हजार लोगों को मिला USA की नागरिकता, जानें कितने नंबर है काबिज?

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल