मालदीव में मुइज्जू का जलवा, पार्टी ने संसदीय चुनाव में हासिल की बढ़त, जाने कैसे भारत के रिश्तों पर लग सकता है ग्रहण?

Published : Apr 22, 2024, 06:44 AM ISTUpdated : Apr 22, 2024, 10:10 AM IST
Maldives Election

सार

भारत के प्रति विरोधी भावना रखने वाले मालदीव में हुए संसदीय चुनाव में चीन समर्थित राष्ट्रपति मुइज्जु की पार्टी शानदार जीत की हासिल।

Maldives Election 2024: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने रविवार (21 अप्रैल) को हुए संसदीय चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही देश के लोगों ने चीन की ओर अपने समर्थन को दिखाया है और भारत से दूर होने का संदेश देने की कोशिश की है। मालदीव के चुनाव आयोग के परिणामों के अनुसार, मुइज़ू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) ने घोषित पहली 86 सीटों में से 66 सीटें जीत हासिल कर ली है, जो 93-सदस्यीय मजलिस या संसद में सुपर-बहुमत के लिए पहले से ही अधिक है। ये अजय वोट मालदीव की चीन के साथ आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्लान के रूप में देखा जा रहा है।

मालदीव में PNC और उसके सहयोगियों के पास निवर्तमान संसद में केवल आठ सीटें थीं। बीते साल सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बहुमत की कमी के कारण मुइज्जू को परेशानी हो रही थी। हालांकि, इस बार मिली बढ़त ने मुइज्जु के आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया होगा। इस तरह से मालदीव के साथ भारत के रिश्तों पर भी ग्रहण लगना तय माना जा रहा है। वहीं भारत समर्थित पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP), जिनके पास पहले बहुमत था, वो केवल एक दर्जन सीटों के साथ अपमानजनक हार की ओर बढ़ रही है।

 

 

मुइज्जू ने देश की जनता से वोट देने का किया आग्रह

45 वर्षीय मुइज्जू रविवार को सबसे पहले मतदान करने वालों में से थे। उन्होंने राजधानी माले के एक स्कूल में अपना वोट डाला, जहां वह पहले मेयर थे। इसके साथ ही मालदीव के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।मुइज्जू ने संवाददाताओं से कहा, सभी नागरिकों को जल्द से जल्द बाहर आना चाहिए और मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

मुइज्जू ने पिछले सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के प्रतिनिधि के रूप में जीत हासिल की थी। भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी 11 साल की जेल की सजा को अदालत द्वारा रद्द किए जाने के बाद पिछले हफ्ते उन्हें रिहा कर दिया गया था।इस महीने, जब संसदीय चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर था, मुइज़ू ने चीनी राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों को हाई-प्रोफाइल बुनियादी ढांचे के ठेके दिए।

ये भी पढ़ें: ईरान के बाद अब इजरायल पर US ने लगाया बैन, गुस्से से आग बबूला हुए नेतन्याहू, कह दी इतनी बड़ी बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो