सार

यहूदी देश के पीएम ने अमेरिका के एक्शन पर कहते हैं- इजरायल रक्षा बलों (IDF) पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। हमारे सैनिक आतंकवादी राक्षसों से लड़ रहे हैं।

US- Israel Relations: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिका का एक फैसले ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आग बबूला कर दिया है। US ने इजरायल रक्षा बलों (IDF) की नेत्ज़ाह येहुदा बटालियन को बैन कर दिया है और इसे आगे तक जारी रखने के फैसले पर नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है। रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रतिबंध बटालियन के सैनिकों द्वारा वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए कथित मानवाधिकार उल्लंघन के आधार पर किया है। हालांकि, खबर ये भी है कि बाइडेन प्रशासन IDF के बटालियन को ब्लैकलिस्ट करने के लिए तैयार है।

यहूदी देश के पीएम ने अमेरिका के एक्शन पर कहते हैं- इजरायल रक्षा बलों (IDF) पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। हमारे सैनिक आतंकवादी राक्षसों से लड़ रहे हैं। IDF यूनिट पर प्रतिबंध लगाने का इरादा बेतुकापन है। उन्होंने ये बयान बीते शनिवार (20 अप्रैल) की दिया था। बता दें कि अमेरिका इससे पहले ईरान पर भी इजरायल पर हमला करने के लिए कई तरह से प्रतिबंध लगा चुका है। इसके बाद इजरायल के खिलाफ उनका एक्शन कई तरह के सवाल खड़े करते हैं।

इजरायली मंत्रियों ने भी किया विरोध

इजरायली मंत्री इतामर बेन ग्विर और बेजेल स्मोट्रिच ने भी अमेरिकी फैसल की कड़ी आलोचना की। ग्विर ने कहा, "हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना खतरें का संकेत है," उन्होंने कहा कि यह कदम बेहद गंभीर था और नेत्ज़ाह येहुदा के सदस्यों की रक्षा की जानी चाहिए।

 

 

 

इजरायली मंत्री इतामर बेन ग्विर और बेजेल स्मोट्रिच ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट से भी अमेरिकी आदेश के आगे न झुकने का आह्वान किया।वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में नेत्ज़ाह येहुदा पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी योजना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

ये भी पढ़ें: मालदीव संसदीय चुनाव 2024: भारत विरोधी बयानबाजी करने वाले मुइज्जू के सामने कड़ी चुनौती, जनता करेगी फैसला