पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित डेरा इस्माइल जिला काफी सवेंदनशील मानी जाती है। यहां आए दिन पुलिस अधिकारी समेत कई सरकारी अफसरों पर जानलेवा हमला होते रहते हैं।
पाकिस्तान में कस्टम अफसरों की मौत। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल जिले में शनिवार (20 अप्रैल) की देर अज्ञात बंदूकधारियों ने 2 कस्टम ऑफिसर को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले तीन अन्य लोग घायल भी हुए। पुलिस अधिकारी नासिर खान ने बताया कि ये हमला उस वक्त हुआ, जब कस्टम अफसर जांच चौकी पर मौजूद थे। हालांकि, इस हमले को लेकर अब तक किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ये बीते 1 हफ्ते में ऐसा दूसरी हुआ है, जब कस्टम अफसरों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पिछले गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल में ही एक जानलेवा हमले में 5 कस्टम अफसरों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद हमलावर गोलीबारी करने के बाद घटना स्थल से भाग निकले। इसके बाद पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी, जबकि मृतकों और घायलों को DHQ अस्पताल ले जाया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें सरकार के संकल्प को नहीं हिला सकतीं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई उनके पूर्ण उन्मूलन तक जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जताया शोक
पीएम ऑफिस मीडिया विंग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि प्रधानमंत्री ने दिवंगत आत्माओं और शोक संतप्त परिवारों के लिए धैर्य के साथ नुकसान सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के शोक संतप्त परिवारों की देखभाल अब सरकार की जिम्मेदारी है और उन्होंने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के अध्यक्ष को शोक संतप्त परिवारों के लिए शुहादा पैकेज तैयार करने का निर्देश दिया। ये दूसरी बार है जब एक ही सप्ताह में DI खान में सीमा शुल्क अधिकारियों पर हमला हुआ। 18 अप्रैल को KP जिले में गोलीबारी की एक घटना में 5 कस्टम ऑफिसर सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: Apple Smart Watch: एप्पल की घड़ी बनी संकट मोचन, कुछ इस तरह से अमेरिकी व्यक्ति की बचाई जान