सार

एक अमेरिकी व्यक्ति की जान Apple वॉच ने बचाई। न्यूयॉर्क में एरिक ज़ोलिंगर नाम का व्यक्ति तेज बारिश के बीच सिटी बाइक पर ऑफिस से घर की तरफ जा रहे थे।

एप्पल घड़ी ने बचाई जान। आज के आधुनिक वक्त में टेक्नोलॉजी इंसानों का सबसे अच्छा साथी है। इसकी मदद से इंसान वो हर काम एक झटके में कर लेते है, जिसके लिए पहले कई घंटे लग जाते थे। इसी का सबसे अच्छा उदाहरण हाल में देखने को मिला, जब एक अमेरिकी व्यक्ति की जान Apple वॉच ने बचाई। न्यूयॉर्क में एरिक ज़ोलिंगर नाम का व्यक्ति तेज बारिश के बीच सिटी बाइक पर ऑफिस से घर की तरफ जा रहे थे। पेशे से रियल एस्टेट ब्रोकर एरिक की गाड़ी पानी में डूबे एक गड्ढे में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी वजह से उसके नाक, चेहरे और घुटने पर चोट लग जाती है। हालांकि, इसके बावजूद वो घर पहुंच जाते हैं।

घर पहुंचने के बाद एरिक ज़ोलिंगर अपने बाथरूम में बेहोश हो जाते हैं। उनकी बॉडी बाथरूम टब में टकरा जाती है। इसके बाद Apple वॉच की सेंसर गिरने का अंदाजा लगा लेती है और तुरंत ही इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल लगाकर स्थिति के बारे में जानकारी दे देती है। इस पर पीड़ित व्यक्ति याद करते हुए कहते हैं कि मुझे पूछा गया कि आपकी स्थिति कैसी हैं? इसके कुछ देर बाद वो अपना चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचते हैं। जहां उन्हें स्कैन से पता चला कि उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी थी और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

स्मार्टवॉच कई लोगों की जान बचाने में मददगार

एरिक ज़ोलिंगर घड़ी के काम को लेकर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि एप्पल वॉच ने मेरी जान बचाने में मदद की । मुझे नहीं पता कि अगर घड़ी ने मुझे सचेत नहीं किया होता तो  मेरे साथ क्या होता। मेरे साथ जो भी हुआ उसके बारे में सोचकर मैं घबरा जाता हूं, लेकिन एप्पल वॉच ने सही समय पर मेरी मदद करके मुझे बड़े मुसीबत से बाहर निकाल लिया। वैसे स्मार्टवॉच कई लोगों की जान बचाने में सहायक रही है। पिछले साल यूके में एक 42 वर्षीय व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है, जिसके बाद उनकी घड़ी तुरंत इस बात की जानकारी उनकी पत्नी तक पहुंचा देती है और समय रहते वो हॉस्पिटल जाकर बच जाते हैं।

ये भी पढ़ें: ईरान के बाद अब इजरायल पर US ने लगाया बैन, गुस्से से आग बबूला हुए नेतन्याहू, कह दी इतनी बड़ी बात