भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर कोई फैसला नहीं हुआ: पाकिस्तान विदेश मंत्री

 पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

कुरैशी ने कहा कि भारत के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद करने का फैसला विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। इस फैसले के हर पहलू को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर आखिरी फैसला इमरान खान को ही लेना है।

Latest Videos

पाक मंत्री ने दी थी एयरस्पेस बंद करने की धमकी
पाकिस्तान के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन ने भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी थी। फवाद हुसैन ने ट्वीट किया था, ''पीएम इमरान अपने एयरस्पेस को भारत के लिए पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान में व्यापार करने के लिए भारत पाकिस्तान के जिस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करता है, उसे भी पूरी तरह बंद किए जाने पर विचार हो रहा है। कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों पर कानूनी राय ली जाएगी। मोदी ने इसकी शुरुआत की है, खत्म हम करेंगे।''

इमरान की धमकी के बाद मोदी ने पाक एयरस्पेस का किया था इस्तेमाल
मोदी के विमान ने 26 अगस्त को फ्रांस से वतन लौटते वक्त पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही इमरान खान ने पाकिस्तान को संबोधित किया था। उन्होंने भारत को युद्ध और परमाणु बम की धमकी भी दी थी।

किर्गिस्तान जाते वक्त नहीं किया था इस्तेमाल
बालाकोट हमले के बाद से पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद था। हालांकि, पिछले महीने ही इसे खोला गया है। मोदी जून में शंघाई समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान गए थे, उस वक्त पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद था। पाकिस्तान मोदी के विमान के लिए अपना एयरस्पेस खोलने के लिए तैयार हो गया था। इसके बावजूद पीएम ने इसका इस्तेमाल नहीं किया था और वे ओमान से होते हुए किर्गिस्तान गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी