भारत पाकिस्तान पर फिर कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक, UAE में गिड़गिड़ाए इमरान के मंत्री

भारत ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। लेकिन पाकिस्तान में अभी भी भारतीय सेना के पराक्रम का खौफ बरकरार है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को यह दावा किया है। 

इस्लामाबाद. भारत ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। लेकिन पाकिस्तान में अभी भी भारतीय सेना के पराक्रम का खौफ बरकरार है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को यह दावा किया है। 

शाह महमूद कुरैशी ने यूएई में कहा, पाकिस्तान के पास इसके सबूत हैं कि भारत आने वाले समय में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। शाह महमूद कुरैशी ने कहा, खुफिया सूत्रों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग कर रहा है। यह गंभी बात है। 

Latest Videos

'भारत आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में'
पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा, भारत गंभीर आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की भी जानकारी है कि भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से मदद लेने की कोशिश की है। 
 
कुरैशी ने कहा, हम दुनिया को याद दिलाना चाहते हैं कि शांति एक सामूहिक जिम्मेदारी है। भारत अपनी घरेलू परेशानियों से ध्यान हटाने की कोशिश में है। वह पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहता है। हम दुनिया से अपील करते हैं कि उसे ऐसा करने से रोकें। 
 
पाकिस्तान की मीडिया ने भी किया दावा
यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान से इस तरह का दावा किया है। इससे हपले पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संकेत मिले हैं कि दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए भारत को दुस्साहस कर सकता है। 
 
इतना ही नहीं, अखबार ने लिखा था कि सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी सैनिकों को एलओसी पर अलर्ट पर रखा गया है, ताकि भारतीय सेना की कार्रवाई का जवाब दिया जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह