पाकिस्तानः परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर पर परिवार ने कहा- वेन्टिलेटर पर नहीं, फेल हो रहे ऑर्गेन-रिकवरी मुश्किल

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बारे में दु:खद सूचना सोशल मीडिया पर वायरल है। काफी देर तक मौत की वायरल हो रही खबरों के बीच परिवार ने जनरल मुशर्रफ के बारे में हेल्थ अपडेट जारी किया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Gen Pervez Musharraf health updates) की हालत बेहद खराब है। जनरल मुशर्रफ के परिजन ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट जारी करते हुए बताया कि वह तीन हफ्ते से अस्पताल में हैं। वेंटीलेटर पर नहीं हैं लेकिन उनके अंग लगातार काम करना बंद कर रहे हैं। आर्गन फेल्योर की वजह से रिकवरी मुश्किल है। अब केवल प्रार्थना की दरकार है। परिजन ने कहा कि उनका दैनिक जीवन आसान हो जाए इसके लिए प्रार्थना कीजिए। 

 

काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जनरल

परवेज मुशर्रफ (Gen Pervez Musharraf) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के अस्पताल में मुशर्रफ को भर्ती कराया गया था। परवेज की उम्र 78 साल के हैं। पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ लंबे वक्त से बीमार चल रहे। बताया जा रहा उन्हें कैंसर था। मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले वो आर्मी चीफ भी रहे। करगिल की जंग के लिए मुशर्रफ को ही सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था।

1999 में तख्ता पलट किया था मुशर्रफ ने

जनरल परवेज मुशर्रफ (Gen Pervez Musharraf) ने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था। वह रक्तहीन तख्तापलट कर सत्ता में आए थे। दो साल तक सैन्य शासन के बाद 2001 में वह देश के राष्ट्रपति चुने गए। 2007 में नवाज शरीफ की पार्टी ने जनरल परवेज मुशर्रफ पर गैर संवैधानिक इमरजेंसी लगाने के आरोप में केस दायर किया था। मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। मार्च 2016 से दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था। 2008 में चुनावों के बाद महाभियोग का सामना करना पड़ा, मुशर्रफ को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और दुबई में आत्म-निर्वासन में चले गए। इस मामले में 2019 में पाकिस्तान की अदालत ने परवेज मुशर्रफ को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई लेकिन एक महीना के भीतर ही यह सजा पलट दी गई। चिकित्सा कारणों वह देश छोड़ दिए और फिर दुबई में ही रह रहे थे। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को ही दोषी माना जाता है।

फवाद चौधरी बोले-हालत नाजुक

मुशर्रफ के करीबी सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि जनरल मुशर्रफ की हालत गंभीर है और यूएई के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुशर्रफ के बेटे से बात की जिन्होंने उनकी बीमारी की पुष्टि की। चौधरी ने कहा, "मुशर्रफ की हालत नाजुक है क्योंकि वह वेंटिलेटर पर हैं।" चौधरी,  इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री थे, कभी मुशर्रफ के मीडिया प्रवक्ता भी थे। चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में जनरल मुशर्रफ के बेटे बिलाल से दुबई में बात की है, जिन्होंने पुष्टि की कि वह (मुशर्रफ) वेंटिलेटर पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना