पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi City) में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Vandalised) के मुद्दे पर पाकिस्तान और उसकी पुलिस ने शर्मनाक बयान दिया है। पाकिस्तान ने इसे अल्पसंख्यकों पर मुस्लिमों के हमले से इनकार किया। जबकि पुलिस ने कहा कि वो मंदिर नहीं, पुजारी का घर था।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले के बावजूद पाकिस्तान का रवैया गैर जिम्मेदाना है। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi City) में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Vandalised) के मुद्दे पर पाकिस्तान और उसकी पुलिस ने शर्मनाक बयान दिया है। पाकिस्तान ने इसे अल्पसंख्यकों पर मुस्लिमों के हमले से इनकार किया। जबकि पुलिस ने कहा कि वो मंदिर नहीं, पुजारी का घर था। बता दें कि बुधवार को कुछ लोगों ने कराची के कोरंगी इलाके में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी। उन्होंने मूर्ति को भी अपवित्र किया था।
pic.twitter.com/7n3yZHQeyf
पाकिस्तान ऐसे किसी हमले से साफ मुकरा
इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची( Ministry of External Affairs Arindam Bagchi) ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। भारत ने इसे अल्पसंख्यकों का प्लानिंग की तरह धार्मिक उत्पीड़न कहा था। भारत ने पाकिस्तान सरकार के सामने अपना विरोध भी दर्ज कराया था। इसमें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की बात कही गई थी। MEAs के स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय(Foreign Office) ने कहा कि मंदिर पर कोई हमला नहीं हुआ। यही नहीं, पाकिस्तान ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने वालीं नूपुर शर्मा का जिक्र करते भारत में मुसलमानों के मौलिक अधिकारों और मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
यह है पूरा मामला
कोरंगी पुलिस थाने में दर्ज FIR के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों ने देर रात मंदिर के पास रुके और पंडित के घर का पता पूछने लगे। शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने कहा, "उस समय मंदिर के अंदर सिर्फ दो कार्यकर्ता थे। वे दीवारों पर पेंटिंग कर रहे थे। जब उन्होंने हमलावरों को बताया कि पंडित उपलब्ध नहीं है, तो संदिग्धों ने एक मूर्ति पर पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धमकाया और फिर भाग गए।" कोरंगी के सीनियर एसपी फैसल बशीर मेमन ने भी बताया कि मंदिर एक घर के हॉल में स्थित है और वहां मरम्मत का काम चल रहा था। पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि मंदिर में कोई तोड़फोड़ हुई, क्योंकि वो पुजारी का घर है। हालांकि SSP मेमन ने कहा कि पुलिस संदिग्धों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए इलाके के CCTV फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें
वो नूपुर शर्मा क्या उसका सर कहीं और धड़ कही और मिलेगा, मस्जिद पर चढ़कर मौलवी ने दी हेट स्पीच, ये है पूरा मामला
पाकिस्तान में कुछ सालों में बढ़कर 57 लाख हुई गधों की आबादी, सरकार खुश है, पता है क्यों?