पाकिस्तान की आवाम पर बढ़ेगा बोझ, एलपीजी गैस की कीमतें 45 फीसदी तक बढ़ेंगी

पाकिस्तान सरकार गैस की कीमत 45 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने तैयारी कर रही है। आईएमएफ की डिमांड के चलते सर्कुलर ऋण को कम करने के लिए गैस की कीमत बढ़ाई गई है।

वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान में महंगाई की मार झेल रही आम जनता की जेब पर बोझ और बढ़ने वाला है। अब पाकिस्तान सरकार गैस की कीमतों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। इंटरनेशनल मोनेटरी फंड की डिमांड के मुताबकि पाक गवर्नमेंट गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान गवर्नमेंट ने आईएमएफ के साथ मिलकर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने को लेकर प्लान शेयर किया है। इसके साथ ही आईएमएफ ने सर्कुलर लोन को कम करने के लिए गैस टैरिफ में जल्द से जल्द बढ़ोतरी करने के लिए भी कहा है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान से 70 गुना ज्यादा

सर्कुलर डेट मैनेजमेंट प्लान 2024 को मंजूरी दे पाक
आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्तान पाकिस्तान सरकार जुलाई के अंत तक सर्कुलर डेट मैनेजमेंट प्लान 2024 को मंजूरी दे। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्कुलर डेट मेैनेजमेंट प्लान 2023 के साथ सभी इंस्टीट्यूशंस की समीक्षा नहीं की जा सकती है।

पीकेआर के सर्कुलर को फ्रीज करे सरकार
नई योजना 392 अरब पाकिस्तानी रुपये का सर्कुलर तैयार करने की योजना तैयार करेगी। इंटरनेशनल मोनेटरी फंड चाहता है कि पाकिस्तान सरकार बिजली क्षेत्र में 2374 रुपये पीकेआर के सर्कुलर लोन को फ्रीज कर दे औऱ इसके भुगतान के लिए 10 साल का प्लान तैयार करे।

ये भी पढ़ें. पाकिस्तान में 200 रुपए किलो बिक रहा आटा, बढ़ती महंगाई से जनता की हालत हुई पस्त

नेशनल एवरेज टैरिफ को मंजूरी
पाकिस्तान कैबिनेट ने राष्ट्रीय औसत टैरिफ बढ़ाने के लिए पावर रेगुलेटरी की रिक्वेस्ट को मंजूरी दे दी है। इससे कुछ कंज्यूमर्स को 7.50 प्रति यूनिट कुछ अधिक भुगतान करना पड़ेगा। पाकिस्तान कैबिनेट ने एक छोटे नोटिफिकेशन के जरिए इस बढ़ोतरी लागू कर दिया था और नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी (नेप्रा) के जरिए सूचना भी दे दी थी। 

एक जुलाई से बिजली दर में बढ़ोतरी
बिजली दरों में बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी और सभी बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों पर यह लागू होगी। इस महीने की शुरुआत में बिजली नियामक ने करेंट फाइनेंशियल ईयर के दौरान इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को 3.28 खरब पीकेआर तय करने के लिए राष्ट्रीय औसत टैरिफ में लगभाग 5 पीकेआर प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल