पाकिस्तान कोरोना से संक्रमित टॉप 30 देशों में हुआ शामिल, फिर भी इमरान ने कहा, लॉकडाउन संभव नहीं

कोरोना की वजह से पाकिस्तान में दिन ब दिन स्थिति खराब होती जा रही है। यहां 23 मार्च तक तक 803 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 6 की मौत हो चुकी है। इतने के बाद भी प्रधानमंत्री इमरान खान पूरे देश में लॉकडाउन करने के लिए तैयार नहीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 9:02 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना की वजह से पाकिस्तान में दिन ब दिन स्थिति खराब होती जा रही है। यहां 23 मार्च तक तक 803 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 6 की मौत हो चुकी है। इतने के बाद भी प्रधानमंत्री इमरान खान पूरे देश में लॉकडाउन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि देश की एक चौथाई यानी 25% आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करती है।

"देश की 25% आबादी दैनिक वेतनभोगी"
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "पूरी तरह से लॉकडाउन का मतलब है, आर्मी और प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया जाना। जाहिर है इसमें लोगों को घर में रहने को कहा जाएगा। देश की 25% आबादी दैनिक वेतनभोगी है। जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर हम ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। हमें बुजुर्गों और बाकी लोगों का ख्याल है। सुरक्षा के लिए सामाजिक रूप से दूरी खुद को आइलोलेशन और क्वारैंटाइन में रखना जरूरी है।"

Latest Videos

- इमरान ने यह भी सलाह दी कि डरें नहीं, क्योंकि इससे लोगों में घबराहट बढ़ेगी। अनाज की जमाखोरी बढ़ने से खाने की कमी हो जाएगी। इसके नतीजे खतरनाक होंगे। संकट से निपटने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। डर को रोकने में मीडिया का रोल भी अहम होगा। डर बीमारी से ज्यादा खतरनाक साबित होगा। अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सावधानी बरतकर खुद और दूसरों को सुरक्षित रखें। 

5 दिन में पाकिस्तान में तेजी से बढ़े मामले
शुरुआत में पाकिस्तान में कम मामले थे, लेकिन पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों की अचानक संख्या बढ़ गई। दुनियाभर के देशों की लिस्ट में पाकिस्तान अब टॉप 30 में शामिल हो चुका है, जहां पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो