कोरोना को लेकर टकराए चीन और अमेरिका, ट्रंप सरकार ने जिनपिंग को बताया महामारी फैलाने का जिम्मेदार

Published : Mar 21, 2020, 01:41 PM IST
कोरोना को लेकर टकराए चीन और अमेरिका, ट्रंप सरकार ने जिनपिंग को बताया महामारी फैलाने का जिम्मेदार

सार

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने कोरोना को कहा चाइनीज वायरस... व्हाइट हाउस न्यूज कॉन्फ्रेंस में लगाया आरोप... चीन सरकार की ट्रांसपरेसी पर उठाए सवाल जिनपिंग ने  कहा कि ट्रंप वायरस का ब्लेम थोपने की कर रहे कोशिश

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना वायरस जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं अमेरिका और चीन के बीच टकराव जैसे हालात बनने लगे हैं। दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस की कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी ऑफिशियल्स ने चीन को कोरोना वायरस फैलाने का जिम्मेदार बताया है। अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने तो कोरोना वायरस को चाईनीज वायरस तक कह डाला। अमेरिका प्रशासन ने चीन पर वायरस को लेकर ट्रांसपरेंट न रहने का आरोप लगाया है। वहीं जिनपिंग के प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका अब यह वायरस फैलने आरोप हमारे ऊपर थोपने की कोशिश कर रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने यह लगाए आरोप...
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि चीन सरकार ने वायरस के फैलने के शुरुआती समय में किसी को जानकारी नहीं दी। अगर यह जानकारी यूएस या फिर पूरी दुनिया के साथ शेयर की होती तो इस पर जनवरी में ही काबू पा लिया होता और यह पूरी दुनिया में फैलने से बच जाता। उन्होंने कहा कि यह वायरस की खबर थी, नाकि कोई पॉलीटिकल एजेंडा। दुनिया में जो 10 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है वह बच जाती। यह लोगों की सुरक्षा के बारे में था। इससे पहले अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर ने फॉक्स न्यूज को दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि हमने जनवरी में ही चीन की मदद करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने हमारे ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया था। अगर चीन ने हमें मदद करने को कहा होता तो हम इस बीमारी को चीन में ही खत्म कर लेते जहां से यह शुरू हुई थी।

चीन के प्रयासों को भी सराहा...
जहां एक ओर ट्रंप ने चीन पर यह वायरस फैलाने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जिनपिंग के प्रयासों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि जिनपिंग ने वायरस को फैलने से रोकने के प्रयार सराहनीय है। गौरतलब है कि अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए कैंपेन शुरू होने के समय ही यह महामारी फैली है। वहीं लोगों का मानना है कि इलेक्शन के कारण ट्रंप ने महामारी का ब्लेम चीन पर डाल दिया है। अमेरिका में अब तक 16 हजार लोग कोरोना वायरस के समक्रमण का शिकार हो चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

चीन ने दिया जवाब...
इन आरोपों के बाद चीन फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन जेंग शुआंग ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोप चौंकाने वाले हैं। शुआंग ने कहा कि अमेरिका को 3 जनवरी के बाद से लगातार सभी अपडेट दिए गए हैं और ट्रंप ने इसको लेकर ट्विट भी किये हैं।

अमेरिका में जरूरत की चीजों की सप्लाई में आ रही कमी...
लॉकडाउन की स्थिति में अमेरिकी लोगों ने सप्लाई की शिकायतें भी दर्ज करनी शुरू कर दी हैं। रहवासियों को जरूरत की चीजों नहीं मिल पा रही हैं। लोगों का कहना है कि हेल्थ केयर, टेस्ट किट और गल्ब्स के साथ टायलेट पेपर जैसी कई जरूरी चीजें पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही हैं। इसको लेकर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

अब तक 249 लोगों की मौत...
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 249 लोगों की मौत हो चुकी है और 19,285 लोग पॉजिटिव हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे दो दिन पहले तक केवल 85 मौतें हुई थीं और 4,600 लोग संक्रमित थे। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी तेजी से फैल रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?