Watch Video: पाकिस्तान में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़, भगवान हनुमान के मंदिर को टॉयलेट में किया तब्दील

Published : Apr 24, 2024, 12:29 PM ISTUpdated : Apr 24, 2024, 12:31 PM IST
pak hindu temple

सार

पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित बासुली हनुमान मंदिर की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर दुनिया के करोड़ सनातन धर्म को मानने वाले का कलेजा फट जाएगा।

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित बासुली हनुमान मंदिर की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर दुनिया के करोड़ सनातन धर्म को मानने वाले का कलेजा फट जाएगा। लाहौर के अनारकली बाजार के पास 20वीं सदी की शुरुआत में हिंदू परिवार द्वारा बनवाया गया हनुमान मंदिर आज बेहद बुरे हाल में है। वायरल हो रहे वीडियो में मंदिर के अपमान का खुलासा हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि हनुमान जी के मंदिर को पब्लिक टॉयलेट में तब्दील कर दिया गया है।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित फुटेज में मंदिर के परिसर के भीतर 6 टॉयलेट बनाए गए है। इस तरह से हिंदू देवी-देवता के अपमान किया गया है। वीडियो को एक्स पर पाकिस्तान अनटोल्ड अकाउंट ने पोस्ट किया है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बासुली हनुमान मंदिर के अपमान पर आक्रोश

दुनिया भर के हिंदुओं के लिए बासुली हनुमान मंदिर के खिलाफ किए गए गलत काम ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। ये हरकत पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली चुनौतियों की दर्दनाक याद दिलाता है। पाकिस्तान की सीमाओं से परे, बासुली हनुमान मंदिर की दुर्दशा ने धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में बातचीत फिर से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में कबाड़ का धंधा करने वाले शख्स ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 100 करोड़ का घर, थाईलैंड में पुलिस के चढ़ा हत्थे

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh: सेवन सिस्टर्स को भारत से काट देंगे, बांग्लादेश ने फिर दी गीदड़भभकी
इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?