Pakistan IMF Bailout 2025: शहबाज शरीफ बोले- अब भीख का कटोरा नहीं, व्यापार और विकास चाहते हैं चीन-सऊदी

Published : Jun 02, 2025, 08:23 PM IST
Shehbaz Sharif

सार

Pakistan Economy Crisis 2025: पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि अब चीन, सऊदी अरब, UAE और तुर्की पाकिस्तान से व्यापार और इनोवेशन चाहते हैं, भीख नहीं। IMF से फिर मिला $1 Billion का कर्ज, India ने जताई आपत्ति। जानिए Operation Sindoor के बाद बदले हालात।

Pakistan Economy Crisis 2025: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने रविवार को एक अहम बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अब उनके पारंपरिक सहयोगी देश चीन (China), सऊदी अरब (Saudi Arabia), UAE, तुर्की (Turkey) और अज़रबैजान (Azerbaijan), भीख का कटोरा (Begging Bowl) लेकर आने वाले पाकिस्तान की छवि नहीं चाहते बल्कि वे अब व्यापार, नवाचार और विकास की उम्मीद रखते हैं।

अब हमें व्यापार, रिसर्च और शिक्षा में लगना होगा

शरीफ ने क्वेटा में सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा: वे अब हमसे उम्मीद करते हैं कि हम वाणिज्य, रिसर्च, शिक्षा और लाभदायक क्षेत्रों में जुड़ें, न कि बार-बार मदद मांगते रहें। उन्होंने आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Field Marshal Asim Munir) के साथ मिलकर पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों से बिना भीख लिए निपटने के संकल्प को भी दोहराया।

IMF से फिर मिला 1 अरब डॉलर लेकिन भारत ने जताई आपत्ति

पाकिस्तान को अभी हाल ही में IMF के 37 महीने के Extended Fund Facility (EFF) प्रोग्राम के तहत $1 Billion (करीब ₹8,500 करोड़) की किश्त मिल गई है।

यह पैकेज 25 सितंबर 2024 को मंजूर किया गया था जिसकी कुल राशि $7 Billion है। अब तक $2.1 Billion की रकम पाकिस्तान को दी जा चुकी है। लेकिन भारत (India) ने IMF की इस किश्त पर आपत्ति जताई है। भारत का तर्क है कि यह रकम आतंकी गतिविधियों और क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म में उपयोग हो सकती है।

पाकिस्तान अब 4.9 अरब डॉलर और कर्ज लेने की तैयारी में

ARY News की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय बैंकों से अतिरिक्त $4.9 Billion का कर्ज लेने की योजना बना रहा है क्योंकि वह 2024-25 के वित्तीय वर्ष का आर्थिक लक्ष्य हासिल करने में असफल रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली फिजा, भारत ने दिखाई ताकत

भारत ने 7 मई को Pahalgam आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया था। इसमें Brahmos मिसाइल समेत लॉन्ग-रेंज हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

यह झड़प 10 मई तक चली जिसके दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई लेकिन भारत की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई में कई पाक सैन्य प्रतिष्ठान तबाह कर दिए गए। 10 मई की सुबह भारत के तीव्र हमलों के बाद पाकिस्तान को संघर्ष रोकने की गुहार लगानी पड़ी।

ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की और अज़रबैजान की भूमिका पर शरीफ का संकेत

शरीफ ने अपने भाषण में यह भी कहा कि तुर्की और अज़रबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था जिसे उन्होंने भाईचारे की भावना करार दिया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?