Pakistan: पाकिस्तान में सरकार बनाने का फार्मूला के बीच PTI का बड़ा फैसला, नवाज-बिलावल के साथ नहीं जाएंगे इमरान खान, विपक्ष में रहने का लेंगे फैसला

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने फैसला लिया है कि वो विपक्ष में रहेगी। इसके लिए PTI ने निर्दलीयों से वफादारी के शपथ पत्र भरवा रही।

पाकिस्तान चुनाव। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेताओं ने सरकार बनाने का फॉर्मूला तैयार करने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के साथ गठबंधन की शर्तों पर चर्चा शुरू की। इसी बीच द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने फैसला लिया है कि वो विपक्ष में रहेगी। इसके लिए PTI ने निर्दलीयों से वफादारी के शपथ पत्र भरवा रही।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी देश की किसी भी पार्टी ने 134 का जादूई आंकड़ा यानी बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही है। वहीं 80 घंटों के बावजूद चुनाव आयोग ने अब तक नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जबकि गठबंधन की सरकार के लिए कवायद तेज हो चुकी है।

Latest Videos

इमरान खान ने उम्मीदों पर फेरा पानी

वहीं अगर पाकिस्तान में PML-N और PPP की सरकार बनेगी तो PML-N प्रधानमंत्री का पद लेगा और राष्ट्रपति और नेशनल असेंबली स्पीकर के पद उसके सहयोगियों के लिए अलग रखे जाएंगे। गुरुवार को राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान समाप्त होने के लगभग 12 घंटे बाद नतीजे जारी होने शुरू हुए। सशस्त्र गुटों द्वारा की गई हिंसा की घटनाओं से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई और मोबाइल फोन सेवाओं के विवादास्पद निलंबन के कारण पाकिस्तान को महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, जिसके कारण धांधली के आरोप लगे।

विश्लेषकों का सुझाव है कि सेना सत्ता संभालने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI ) प्रमुख इमरान खान के बजाय तीन बार के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पक्ष में है। हालांकि, खान के वफादारों ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते हुए, सबसे अधिक सीटें जीतकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खान की पार्टी के नेताओं ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया, जो लोगों की बदलाव की मांग का संकेत है।

ये भी पढ़ें: फ्रांस के बाद अब इन देशों में भी चलेगा हमारा UPI, पीएम मोदी ने की शुरुआत

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार