पाकिस्तानी विदेश मंत्री का चौंकाने वाला बयान, बोले- हमारे यहां हिंदू धर्म का हुआ जन्म, WATCH

पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदू धर्म का जन्मस्थान है। उन्होंने ये बातें न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी में एक स्पीच में कहीं।

 

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान में चल रही अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी में एक कार्यक्रम के दौरान स्पीच देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदू धर्म का जन्मस्थान है।

जिलानी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे पाकिस्तान घूमने आएं। उन्होंने कहा, "मैं चाहूंगा कि हर कोई पाकिस्तान आए। यह एक बहुत ही रोमांचक जगह है। सांस्कृतिक रूप से यह एक बहुत समृद्ध देश है। यह बहुत सुंदर है। आप जानते हैं, हमारा इतिहास 5000 साल से भी अधिक पुराना है। हम गांधार और बौद्ध सभ्यता जैसी बहुत ही समृद्ध सभ्यता के उत्तराधिकारी हैं।"

Latest Videos

 

 

अरब जगत से पाकिस्तान में आया इस्लाम

जिलानी ने कहा, "हमारा देश एक ऐसा देश है जहां एक बहुत ही महत्वपूर्ण धर्म का जन्म हुआ। मैं हिंदू धर्म के बारे में बात कर रहा हूं। अरब जगत से पाकिस्तान को इस्लाम धर्म मिला। एक वक्त यहां बौद्ध धर्म भी फला-फूला था। हमारे पास शायद दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय तक्षशिला है। यह लगभग 5000 साल पुराना है। 5000 साल पहले तक्षशिला बौद्ध सभ्यता का केंद्र था। आप उस सभ्यता के खंडहर अब भी देख सकते हैं।"

भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान

जिलानी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। उन्होंने खराब रिश्तों के लिए भारत को जिम्मेदार बताया। जिलानी ने कहा कि घरेलू चुनावों के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो रहे हैं। इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी अनसुलझे मामलों के समाधान के लिए शांतिपूर्ण और रचनात्मक बातचीत होनी चाहिए।

बता दें कि जिलानी ने यह बयान तब दिया है जब कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। कश्मीर में आतंकियों के साथ एक के बाद एक मुठभेड़ हो रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को ढेर करने के लिए 7 दिन तक ऑपरेशन चलाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh