पाकिस्तान: मंत्री अली जैदी ने पदों से इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, 9 मई की घटना पर जताई नाराजगी

Published : May 27, 2023, 03:37 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 04:25 PM IST
ali zaidi

सार

मंत्री अली जैदी की ओर से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने के साथ ही राजनीति छोड़ने का ऐलान किया गया। उनके द्वारा 9 मई की घटना को लेकर निंदा भी की गई है।

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सिंध प्रेसिडेंट अली जैदी ने शनिवार को राजनीति छोड़ने की घोषणा की और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वह उन तमाम नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। जैदी ने पीटीआई के सभी पदों से इस्तीफे की घोषणा एक वीडियो संदेश में की। वीडियो में कहा गया कि वह पाकिस्तान के लिए ही राजनीति में शामिल हुए थे और 9 मई को हुई घटनाओं को लेकर वह पहले ही निंदा कर चुके हैं।

अली जैदी ने आगे भी जारी रखेगा काम

बताया गया कि काफी विचार-विमर्श के बाद पूर्व संघीय मंत्री के द्वारा राजनीति को छोड़ने का निर्णय लिया गया है। मीडिया रिपोर्टस की ओर से जानकारी दी गई कि जैदी ने बताया कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं और तहरीक-ए-इंसाफ सिंध के अध्यक्ष, कोर कमेटी के सदस्य और एमएनए के अपने पदों से भी इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि जैदी ने कहा कि वह पाकिस्तान के लिए काम करना आगे भी जारी रखेंगे और विदेश से निवेश भी लाएंगे। यह काम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा जैसे उन्होंने राजनीति में प्रवेश से पहले किया था। अली जैदी के फैसले के बाद तमाम अन्य नेताओं ने भी इस फैसले पर चिंता जाहिर की है। 

9 मई की घटना के बाद देखी जा रही नाराजगी

गौरतलब है कि 9 मई को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद में जैदी और अन्य बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। इसी के साथ हजारों कार्यकर्ताओं की भी गिरफ्तारी की गई थी। सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर की ओर से इसे ब्लैक डे करार दिया गया था। इसी के बाद सैन्य स्थलों पर हमलों को लेकर सभी लोगों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई थी। अली जैदी के इस फैसले को बड़े निर्णय के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं उनके समर्थकों में भी मायूसी देखी जा रही है।

उत्तर कोरिया में बाइबिल के साथ पकड़े जाने पर माता-पिता के साथ 2 साल की मासूम को भी आजीवन कारावास

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Most Favored Nation Policy: ट्रंप की नई ड्रग पॉलिसी से भारत को कितना फायदा या नुकसान?
बिजनेस समिट से लेकर मैत्री पर्व तक-PM मोदी की ओमान यात्रा क्यों है खास? मस्कट में दिखा मिनी इंडिया