पाकिस्तानी मंत्री का दावा- इमरान खान को है शराब- कोकीन की लत, ठीक नहीं दिमागी स्थिति

Published : May 27, 2023, 02:20 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 03:21 PM IST
Imran khan

सार

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा है कि इमरान खान (Imran Khan) शराब और कोकीन का नशा करते हैं। उनकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (Pakistan Tehreeke-Insaf) पार्टी के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों संकट में हैं। पाकिस्तानी सेना और सरकार ने ऐसी सख्त कार्रवाई शुरू की है कि इमरान खान को छोड़कर उनके साथी भाग रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने उनपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मंत्री ने इमरान खान को नशेड़ी बताया है और कहा है कि उन्हें शराब व कोकीन लेने की लत है।

स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने इमरान खान के यूरिन सैंपल की जांच से मिले रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि इसमें शराब और कोकीन के सेवन के सबूत मिले हैं। 9 मई को गिरफ्तारी के बाद इमरान खान का सैंपल लिया गया था।

इमरान खान की जांच के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का हुआ था गठन

दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ ने अब्दुल कादिर के दावे को गलत बताया है और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने एक प्रेस में कहा कि इमरान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इमरान को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में पेश किया गया था।

ठीक नहीं इमरान खान की दिमागी हालत

मंत्री ने कहा कि बोर्ड में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिकों को शामिल किया गया था। मेडिकल बोर्ड ने पाया कि इमरान खान अवैध नशीले पदार्थों का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं। उनके यूरिन सैंपल में शराब और कोकीन की मौजूदगी के प्रमाण मिले थे। बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला है कि इमरान खान की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह गंभीर मनोवैज्ञानिक दबाव में हैं।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर समेत पूरे पाकिस्तान में हिंसा हुई थी। सेना के खिलाफ इमरान समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था। लाहौर में तो इमरान के समर्थकों ने कोर कमांडर के घर को पहले लूटा फिर जला दिया। इस घटना के बाद इमरान खान के खिलाफ कई केस दर्ज हुए हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी अरब ने 24000 भिखारियों को देश से निकाला
PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...