विदेशी चैनलों पर पाकिस्तानी मंत्रियों की फजीहत, सवालों से घबराए ख्वाजा आसिफ, देखें Video

Published : May 08, 2025, 11:57 AM IST
सवालों से घबराए ख्वाजा आसिफ

सार

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। वहां के मंत्री बार-बार विदेशी मीडिया के सामने खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार उनके झूठ पकड़ लिए जाते हैं।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का सख्त जवाब दिया है जिससे पाकिस्तान में हलचल मच गई। पाकिस्तान के मंत्री अब घबराए हुए दिख रहे हैं। वे बार-बार विदेशी मीडिया के सामने जाकर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार उनके झूठ का पर्दाफाश हो जाता है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां विदेशी चैनलों के सामनें पाकिस्तानी मंत्रियों की फजीहत होती दिख रही है।

आतंकियों से पाकिस्तान के रिश्तों पर उठाए सवाल

जब भी देशभर के पत्रकार आतंकियों से पाकिस्तान के रिश्तों पर सवाल उठाते हैं तो मंत्री कुछ बोल नहीं पाते। अब ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री की पोल खुलती नजर आ रही है।

 

 

 

भारत के 5 फाइटर जेट गिराने के दावे पर किया था

CNN अबू धाबी की सीनियर एडिटर बेकी एंडरसन ने उनसे भारत के 5 फाइटर जेट गिराने के दावे पर सवाल किया। जब ख्वाजा आसिफ कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए और सोशल मीडिया की बात करने लगे। इसके बाद एंकर ने उन्हें वहीं रोक दिया। बेकी एंडरसन ने साफ-साफ कहा, "माफ कीजिए, लेकिन हमने आपको यहां सोशल मीडिया की बातें करने के लिए नहीं बुलाया है। मैं आपसे ठोस सबूत मांग रही हूं।" इस पर ख्वाजा आसिफ ने चुप्पी साध ली।

यह भी पढ़ें: ये है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, केरल-कर्नाटक से कनेक्शन

इंटरव्यू में पाकिस्तान के सूचना मंत्री के छूटे थे पसीने

एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के सूचना मंत्री की भी हालत कुछ ऐसी हो गई थी। स्काई न्यूज की अफगान मूल की पत्रकार यल्दा हाकिम ने लाइव इंटरव्यू में उनसे ऐसे सवाल पूछे कि उनकी सारी बातें गलत साबित हो गईं। सूचना मंत्री तरार कह रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं है और उन्होंने हमेशा आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। लेकिन जैसे ही उन्होंने ये कहा, एंकर ने उन्हें तुरंत टोका और भारत के हमलों का जिक्र किया। जब तरार ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है, तो पत्रकार ने उन्हें उन्हीं के देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने खुद आतंकी गतिविधियों की बात मानी थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह