जरा पाकिस्तान के मंत्री का दर्द सुन लीजिए- IMF की धुन पर हमने डांस किया, फिर भी नहीं मिल रहे पैसे

पाकिस्तान की सरकार में मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि हमने आईएमएफ (International Monetary Fund) की धुन पर डांस किया, लेकिन इसके बाद भी पैसे नहीं मिले। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2022 8:55 AM IST / Updated: Jul 11 2022, 03:17 PM IST

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। पाकिस्तान की सरकार कर्ज के लिए आईएमएफ (International Monetary Fund) से बात कर रही है, लेकिन उसे पैसे नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सरकार की परेशानी बढ़ गई है। 

आईएमएफ से कर्ज नहीं मिलने को लेकर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि हमने आईएमएफ की धुन पर डांस किया, लेकिन पैसे नहीं मिल रहे हैं। आईएमएफ ने अपनी विस्तारित फंड सुविधा के तहत 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए किश्त जारी नहीं किया है।

Latest Videos

पक्ष में नहीं होने पर भी मानी शर्तें
एक सवाल के जवाब में सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार ने आईएमएफ की शर्तें मानी। वे हमारे पक्ष में नहीं थे फिर भी हमने उनका पालन किया। आईएमएफ से निवेदन किया गया कि बेलआउट पैकेज के हिस्से को जल्द जारी किया जाए ताकि देश कठिन स्थिति में खुद को संभाल सके। पाकिस्तान इस समय आर्थिक मोर्चे पर बहुत कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें-  हज यात्रा: UK से 6,500km पैदल चलकर सऊदी अरब पहुंचा ब्रिटिश नागरिक, सफर में लगे 10 महीने 25 दिन

सनाउल्लाह ने कहा कि देश की खातिर हमने कई कठिन फैसले लिए। इसके जरिए देश को बेहतरी की दिशा में ले जाया जाएगा। इमरान खान की पिछली सरकार के बारे में मंत्री ने कहा कि उनलोगों ने बदला लेने के अलावा कुछ नहीं किया। बता दें कि पाकिस्तान की सरकार की योजना इस साल 5.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए कर्ज लेने की है। 

यह भी पढ़ें- रेप से लेकर ड्राइवरों के खिलाफ हिंसा तक, लीक डॉक्यूमेंट्स से खुला Uber का राज, नेताओं की पैरवी से किए गलत काम
 
इस पैसे की मदद से पाकिस्तान अपना विदेशी मुद्रा भंडार मेनटेन रखेगा, पहले लिए गए कर्ज की किस्त चुकाएगा और चालू खाता घाटा को पूरा करेगा। इससे पहले 2022-23 के वार्षिक बजट के समय पाकिस्तान की सरकार ने कहा था कि उसे विदेशों से सिर्फ 3.17 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए कर्ज लेने की जरूरत होगी। हालांकि बजट में आईएमएफ, सऊदी अरब और चीन से लिए जाने वाले कर्ज को शामिल नहीं किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले